दुस्साहस. थावे जंक्शन के पास लूटपाट के दौरान हुई वारदात
Advertisement
रेलकर्मी के साथी को मारी गोली
दुस्साहस. थावे जंक्शन के पास लूटपाट के दौरान हुई वारदात थावे (गोपालगंज) : थावे जंक्शन के पास बुधवार की देर रात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान रेलकर्मी के साथी को गोली मार दी. वारदात के बाद तीनों अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घायल युवक को इलाज के लिए रेल पुलिस ने सदर अस्पताल […]
थावे (गोपालगंज) : थावे जंक्शन के पास बुधवार की देर रात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान रेलकर्मी के साथी को गोली मार दी. वारदात के बाद तीनों अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घायल युवक को इलाज के लिए रेल पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल युवक फुलवरिया थाना क्षेत्र के गिदहां निवासी ओमप्रकाश यादव बताया गया. वह रेलकर्मी के यहां ट्रैक्टर ड्राइवर है.
परिजनों ने बताया कि सुक्रवलिया निवासी अशोक यादव थावे जंक्शन पर लाइनर (एलसीपी) का काम करते हैं. रात में उनके लिए घर से खाना लेकर ओमप्रकाश गया था और वहीं सो गया. रात के करीब दो बजे शौच करने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या एक के होम सिग्नल के पास पहुंचा, जहां तीन अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल लूटपाट करनी शुरू कर दी.
लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद ओमप्रकाश मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया.
इधर, बदमाश उसे मरा समझ कर आराम से भाग निकले. वहीं, जंकशन पर ड्यूटी में तैनात सिपाहियों ने घायल युवक को सदर अस्पताल में पहुंचाया. इस संबंध में थावे जीआरपी के प्रभारी अरुण देव राय ने बताया कि लूटपाट के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement