गोपालगंज : जिले के भोरे प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व लेखापाल से शो कॉज किया गया है. कलेक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक बुलायी गयी थी. भोरे के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के इस बैठक से गैरहाजिर पाये गये. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने शो कॉज करने और संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया
कि भोरे प्रखंड में विभिन्न मदों में भुगतान का कार्य काफी दिनों से लंबित है. डीएम ने इसको लेकर भोरे के लेखापाल से शो कॉज करने और वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. बैठक में मुख्य रूप से आगामी 17 सितंबर से जिले में शुरू होनेवाले पल्स पोलियाे अभियान की तैयारी की समीक्षा की गयी. डीएम ने कुचायकोट प्रखंड में कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना में संख्या व गुणवत्ता बढ़ाने, अत्यधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने और एसएनसीयू में गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.