35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोरे के चिकित्सा पदाधिकारी व लेखापाल को नोिटस

गोपालगंज : जिले के भोरे प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व लेखापाल से शो कॉज किया गया है. कलेक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक बुलायी गयी थी. भोरे के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के इस बैठक से गैरहाजिर पाये गये. इसे गंभीरता […]

गोपालगंज : जिले के भोरे प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व लेखापाल से शो कॉज किया गया है. कलेक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक बुलायी गयी थी. भोरे के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के इस बैठक से गैरहाजिर पाये गये. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने शो कॉज करने और संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया

कि भोरे प्रखंड में विभिन्न मदों में भुगतान का कार्य काफी दिनों से लंबित है. डीएम ने इसको लेकर भोरे के लेखापाल से शो कॉज करने और वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. बैठक में मुख्य रूप से आगामी 17 सितंबर से जिले में शुरू होनेवाले पल्स पोलियाे अभियान की तैयारी की समीक्षा की गयी. डीएम ने कुचायकोट प्रखंड में कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना में संख्या व गुणवत्ता बढ़ाने, अत्यधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने और एसएनसीयू में गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

काम नहीं करनेवाली आशा होंगी चयनमुक्त : जिले में कार्य में लापरवाही बरतनेवाली और काम नहीं करनेवालीं आशा चयनमुक्त होंगी. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि असंतोषजनक कार्य करनेवाली आशा चिह्नित की जाएं और उन्हें चयनमुक्त किया जाये. इसके अलावा सभी आशा के घर पर शौचालय का निर्माण सुनिश्चित कराया जाए.
डीएम ने निर्देश दिया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जहां पानी कम हो रहा है, वहां ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव आवश्यक रूप से कराया जाये. बैठक में डीडीसी दयानंद मिश्र, सिविल सर्जन डॉ एके चौधरी, आईसीडीएस डीपीओ परमानंद साह, डीआईओ डॉ शक्ति सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ चंद्रिका साह व कई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें