24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में घर के बाहर लगाये जायेंगे मीटर

सख्ती. बिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश गोपालगंज : शहरी क्षेत्र में अब मकान के अंदर नहीं बल्कि बाहर में ही बिजली मीटर लगाये जायेंगे. यही नहीं पूर्व में जो मीटर मकान के अंदर लगाये गये हैं वे भी निकाल कर बाहर ही लगाये जायेंगे. यह निर्देश […]

सख्ती. बिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश

गोपालगंज : शहरी क्षेत्र में अब मकान के अंदर नहीं बल्कि बाहर में ही बिजली मीटर लगाये जायेंगे. यही नहीं पूर्व में जो मीटर मकान के अंदर लगाये गये हैं वे भी निकाल कर बाहर ही लगाये जायेंगे. यह निर्देश बुधवार को कलेक्ट्रेट में बिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम राहुल कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी शहरी क्षेत्रों में अभियान चला कर परिसर के लगे मीटर को घर के बाहर लगाने का कार्य किया जाये.
मीटर रीडिंग में घर के अंदर मीटर रहने से होनेवाली समस्या और बिजली चोरी पर रोक लगाने को लेकर उक्त निर्देश दिया गया है. समीक्षा में पाया गया कि जून, 2017 से जुलाई 2017 तक कुल 70 लाख रुपये राजस्व की बढ़ोतरी हुई है, जो खपत इकाई की तुलना में 50 फीसदी ही है. डीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. बिजली चोरी व बड़े बकायेदारों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत 654 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया, जबकि 54 बड़े बकायेदारों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया गया. बैठक में कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार, कार्यपालक अभियंता प्रोजेक्ट प्रदीप कुमार व कनीय अभियंता सतीश कुमार आदि शामिल हुए.
बिजली से जुड़े 1405 गांव : जिले के कुल 1411 गांवों में बिजली नहीं थी. इनमें से 1405 गांव इस साल बिजली से जुड़ गये हैं. इन गांवों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. तारों को रेलवे क्राॅसिंग के लिए भारतीय रेल से अनुमति प्राप्त हो गयी है. इसमें थावे-मीरगंज लाइन, हथुआ ग्रिड से भोरे लाइन, हथुआ ग्रिड से फुलवरिया लाइन, गोपालगंज ग्रिड से कुचायकोट लाइन शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत 10 विद्युत शक्ति उपकेंद्रों का निर्माण कराया जाना है, जिनमें पांच विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जबकि जादोपुर दुखहरण, मांझा, कुचायकोट, बलिवन सागर, गम्हारी बैकुंठपुर और बरौली में भूमि चयन का कार्य चल रहा है.
जून, 2017 से जुलाई तक कुल 70 लाख रुपये राजस्व की हुई है बढ़ोतरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें