डुमरिया बाजार से लौटने के दौरान गंडक नदी की बाढ़ में हुआ हादसा
Advertisement
बाढ़ के पानी में डूबने से तीन की गयी जान
डुमरिया बाजार से लौटने के दौरान गंडक नदी की बाढ़ में हुआ हादसा सिधवलिया : गंडक नदी में आयी बाढ़ का पानी भले ही कम हो रही है, लेकिन त्रासदी घटने का नाम नहीं ले रहा. पिछले 24 घंटे में सिधवलिया में दो लड़कियों समेत तीन की डूबने से मौत हो गयी. बाढ़ के पानी […]
सिधवलिया : गंडक नदी में आयी बाढ़ का पानी भले ही कम हो रही है, लेकिन त्रासदी घटने का नाम नहीं ले रहा. पिछले 24 घंटे में सिधवलिया में दो लड़कियों समेत तीन की डूबने से मौत हो गयी. बाढ़ के पानी से शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महम्मदपुर थाने के डुमरिया गांव के नंदलाल सहनी की पुत्री गीता कुमारी और बाबूलाल सहनी की पुत्री लक्ष्मी कुमारी शुक्रवार की सुबह बाजार से घर का जरूरी सामान खरीद कर लौट रही थी. इसी बीच रास्ते में पैर फिसल गया और वह बाढ़ के गहरे पानी में चली गयी, जिससे दोनों की मौत हो गयी.
घटना की सूचना पर महम्मदपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर गांव में कोहराम मचा रहा. वहीं, एक अन्य घटना सिधवलिया में हुई, जहां शेर गांव के रहने वाले रितेश कुमार की डूबने से मौत हो गयी. रितेश सुरजीत प्रसाद का पुत्र है. उसके शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को गोपालगंज भेजा. रितेश की मौत के बाद उसके परिजनों में चीत्कार मचा हुआ था. एक तरफ बाढ़ ने पूरी तरह से इन्हें तोड़ कर रख दिया है. घर में खाने पीने के सामान भी सड़ चुके हैं. चारों तरफ लोग प्रकृति के इस कहर से टूट चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement