Advertisement
बैकुंठपुर में सेना ने संभाली राहत व बचाव की कमान
मोटरबोट से गांव में पीड़ितों को निकालने का काम शुरू बैकुंठपुर. प्रखंड की 15 पंचायतों में सेना के जवानों की एक कंपनी रविवार को पहुंच गयी. जवानों ने राहत और बचाव कार्य की कमान संभाल ली है. सीओ राणा रंजीत सिंह ने बताया कि 324 फील्ड रेजिमेंट की कंपनी ने बंधौली-बनौरा पंचायत से राहत व […]
मोटरबोट से गांव में पीड़ितों को निकालने का काम शुरू
बैकुंठपुर. प्रखंड की 15 पंचायतों में सेना के जवानों की एक कंपनी रविवार को पहुंच गयी. जवानों ने राहत और बचाव कार्य की कमान संभाल ली है. सीओ राणा रंजीत सिंह ने बताया कि 324 फील्ड रेजिमेंट की कंपनी ने बंधौली-बनौरा पंचायत से राहत व बचाव कार्य की शुरुआत की.
सेना के जवान बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं. एसडीएम शैलेश कुमार दास ने बताया कि बाढ़ की त्रासदी जब तक खत्म नहीं हो पाती तब तक सेना के जवान बैकुंठपुर और सिधवलिया प्रखंडों में ही कैंप करेंगे.
डीएम व एसपी ने लिया जायजा
डीएम राहुल कुमार व एसपी रविरंजन कुमार ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. डीएम ने बीडीओ निभा कुमारी एवं सीओ राणा रंजीत सिंह से बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली. साथ हीं चलाये जा रहे राहत कार्यों के बारे में भी पूछताछ की. शनिवार की देर शाम डीएम एवं एसपी ने कम्युनिटी किचेन का भी निरीक्षण किया. भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement