27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाकार ने ठोका पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा

बरौली के थानेदारों व चौकीदार के खिलाफ मामला गोपालगंज : बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर के रहनेवाले कलाकार विमल प्रसाद ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पांच के कोर्ट में गुरुवार को बरौली थाने के थानेदारों व दफादार के खिलाफ मुकदामा दाखिल किया है. सभी तत्कालीन थानेदार हैं. विमल प्रसाद का आरोप है कि 22 […]

बरौली के थानेदारों व चौकीदार के खिलाफ मामला

गोपालगंज : बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर के रहनेवाले कलाकार विमल प्रसाद ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पांच के कोर्ट में गुरुवार को बरौली थाने के थानेदारों व दफादार के खिलाफ मुकदामा दाखिल किया है. सभी तत्कालीन थानेदार हैं. विमल प्रसाद का आरोप है कि 22 अप्रैल, 2012 को छापेमारी कर 2030 जाली नोट 100 रुपये का, दो बोतल तरल पदार्थ, मोबाइल सेट बिना सिम का बरामद किया गया. इसमें 17 जुलाई को आरोपित ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया. इस मामले में एडीजे पांच के कोर्ट में धारा 489 के तहत आरोप गठित हुआ.
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पांच मई, 2017 को दोषमुक्त करार दिया तब उसकी जमानत हुई. इस मामले में साक्षियों के द्वारा कोर्ट को साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया. पीड़ित ने कोर्ट में आरोप लगाया कि तत्कालीन थाना प्रभारी नवीन कुमार, राजदेव यादव, अभिनंदन मंडल, सब इंस्पेक्टर बलिंद्र सिंह, चौकीदार बृहकिशोर सिंह, दफादार सुरेश राय के खिलाफ कोर्ट में अपील की गयी है, जिसमें निर्दोष व्यक्ति को जाली नोट के कारोबार में फंसाने का आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें