नालंदा : सीपीएम के जिला सचिव परमेश्वर प्रसाद ने कतरीसराय प्रखंड कार्यालय से विधायक योजना पंजी गायब करने वाले कर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग डीएम से की है. उन्होंने कहा है कि कतरीसराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मायापुर में संपर्क पथ से कृष्णनंदन के घर होते हुए पथ तक एक लाख रुपये की लागत से पीसीसी ढलाई की गयी थी.
यह काम वित्तीय वर्ष 2009-10 व 2010-11 में कराया गया था, जिसकी योजना संख्या- 30/09-10 है. प्रसाद ने बताया कि इसका खुलासा आरटीआइ में उपलब्ध सूचना से हुई है. उन्होंने बताया कि कतरीसराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 222, दिनांक 16-3-16 द्वारा दिये गये सूचना में कहा है कि अभिलेख कार्यालय में अप्राप्त है. उन्होंने लिखा है कि उक्त योजना के अभिकर्ता पूर्व पंचायत सचिव योगेंद्र प्रसाद हैं. उस योजना में बतौर अग्रिम 7500 रुपये का भुगतान किया गया है.
आरटीआइ से मिली सूचना के अनुसार इस अभिलेख के कस्टोडियन लिपिक अशोक कुमार चौधरी थे, जिनका स्थानांतरण अंचल कार्यालय, नूरसराय हो गया है . उनसे पत्राचार किया गया है . अभिलेख उपलब्ध होते ही सूचना उपलब्ध करा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि 16 महीने बाद भी कतरीसराय प्रखंड कार्यालय में न ही अभिलेख उपलब्ध हुआ है और न ही बीडीओ के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.