Advertisement
देवघर से कटेया लौट रही बस पलटी, महिला की मौत
जमुई जिले के तलवाना पुल से नीचे िगरी बस,45 घायल कटेया (गोपालगंज) : स्थानीय थाना क्षेत्र के अमवां कवलरहीं गांव से 25 जुलाई को देवघर गयी बस वापसी के दौरान जमुई जिले के दुरूह पहाड़ी क्षेत्र के पैलवाजन के तलवाना पुल के नीचे गिर गयी. बस में 92 कांवरिये सवार थे, जिनमें से एक महिला […]
जमुई जिले के तलवाना पुल से नीचे िगरी बस,45 घायल
कटेया (गोपालगंज) : स्थानीय थाना क्षेत्र के अमवां कवलरहीं गांव से 25 जुलाई को देवघर गयी बस वापसी के दौरान जमुई जिले के दुरूह पहाड़ी क्षेत्र के पैलवाजन के तलवाना पुल के नीचे गिर गयी. बस में 92 कांवरिये सवार थे, जिनमें से एक महिला कांवरिये की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में 45 लोग घायल हुए हैं, जिनमें सात बच्चे शामिल हैं.
सभी घायलों को जमुई के सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां छह की स्थिति बिगड़ने के कारण उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के अमवां कवलरहीं, बभनी, भलुहीं और भोरे थाने के सिसई गांव के कांवरियों को लेकर एक बस देवघर गयी थी. बस पर 92 यात्री थे. कुछ यात्री बस की छत पर भी सवार थे.
शनिवार को सभी यात्री देवघर मंदिर में जलाभिषेक कर उसी बस से देर रात गोपालगंज लौट रहे थे. रास्ते में जमुई के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पैलवाजन स्थित तलवाना पुल पर बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी. इस दुर्घटना में अमवां निवासी स्व रामदेव यादव की पत्नी जगरानी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 45 कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर सोनो के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को सोनो स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जमुई रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement