गोपालगंज : जादोपुर थाना क्षेत्र के बगहां गांव में बुजुर्ग सीताबी पाल की हत्या से नाराज परिजनों ने बगहां गांव के पास सड़क को जाम कर दिया. नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वाहनों का परिचालन बाधित कर दिया गया. हालांकि पुलिस ने हत्याकांड के मामले में नैनपति देवी को गिरफ्तार कर लिया है,
जबकि अन्य पांच आरोपितों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. परिजनों का आरोप था कि भूमि विवाद में मारपीट के दौरान सीताबी पाल की गुरुवार की रात मौत हो गयी थी. हत्या के दूसरे दिन शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की, लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसके कारण सड़क जाम कर हंगामा करने के लिए बाध्य होना पड़ा. वहीं, पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर मामले को शांत करा दिया. थानाध्यक्ष ने परिजनों को आश्वासन दिया कि एक महिला की गिरफ्तारी हो चुकी है,