35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

76 बोतल शराब के साथ छह धंधेबाज गिरफ्तार

गोपालगंज : जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 76 बोतल शराब बरामद की गयी है. इस दौरान छह लोग गिरफ्तार भी किये गये. कुचायकोट प्रखंड के तारानरहवां गंडक नहर के पास वाहन जांच के दौरान 70 बोतल देशी शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार कर लिये गये. बाइक की डिक्की में शराब बरामद की गयी. […]

गोपालगंज : जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 76 बोतल शराब बरामद की गयी है. इस दौरान छह लोग गिरफ्तार भी किये गये. कुचायकोट प्रखंड के तारानरहवां गंडक नहर के पास वाहन जांच के दौरान 70 बोतल देशी शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार कर लिये गये. बाइक की डिक्की में शराब बरामद की गयी.
गिरफ्तार व्यक्तियों में गोपालपुर थाने के भोपतापुर गांव के भुतुल चौबे व प्रमोद चौबे और नगर थाने के बसडीला गांव के राजा कुमार व विशाल कुमार शामिल हैं. इधर, मीरगंज पुलिस ने छह बोतल शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज विश्वजीत सिंह काली विशुनपुरा व हैदर अली पेउली गांव के बताये गये हैं. थानाध्यक्ष आरएसरावत ने बताया कि गुप्त सूचना पर स्थानीय चौकीदारों व सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से दोनों धंधेबाजों को बड़कागांव मोड़ से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है.
थावे में ट्रेन से 40 बोतल देशी शराब बरामद
गोपालगंज. थावे जंकशन पर ट्रेन की जांच में जीआरपी ने 40 बोतल देशी शराब बरामद की. जीआरपी प्रभारी अरुण देव राय ने बताया कि सवारी गाड़ी संख्या 55076 डाउन गोरखपुर-सीवान में नरकटिया और थावे स्टेशन के बीच बोगी की जांच की जा रही थी. इसी दौरान लावारिस हालत में एक बैग मिला.
तलाशी लेने पर बैग में रखी 40 बोतल देशी शराब को जब्त कर लिया गया. इस जांच अभियान में एएसआइ जयचंद कुमार, नवीन कुमार, पवन कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें