21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बाढ़ का नजारा,लोगों की बढ़ीं मुिश्कलें

आफत. दो दिनों की बारिश से शहरी क्षेत्र में सड़कें हुईं जलमग्न, कई कार्यालयों के परिसरों में घुसा पानी गोपालगंज : शहरी क्षेत्र में झमाझम बारिश से कई जगहों पर बाढ़ का नजारा दिखने लगा है. रविवार की देर रात से सोमवार की शाम तक लगातार बारिश होने से विभिन्न सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. […]

आफत. दो दिनों की बारिश से शहरी क्षेत्र में सड़कें हुईं जलमग्न, कई कार्यालयों के परिसरों में घुसा पानी

गोपालगंज : शहरी क्षेत्र में झमाझम बारिश से कई जगहों पर बाढ़ का नजारा दिखने लगा है. रविवार की देर रात से सोमवार की शाम तक लगातार बारिश होने से विभिन्न सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. झमाझम बारिश ने नगर पर्षद के ड्रेनेज व जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है. जगह-जगह भारी जलजमाव व कीचड़ की समस्या लोगों को परेशान कर रही है. शहर में जितने भी निचले इलाके हैं वहां घुटने भर पानी जम गया है. इससे लोगों का राह चलना कठिन हो गया है. वहीं, मिंज स्टेडियम के पास, मालवीय नगर, इंद्रपुरी मोहल्ला, राजीवनगर, थाना चौक, जादोपुर मोड़, थाना चौक व डीएवी हाइस्कूल के पास बारिश से बाढ़ का नजारा दिख रहा है.
यहां काफी दूर-दूर तक घुटने भर पानी के जमा होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, नगर पर्षद ने पिछले दिनों नालों की उड़ाही अभियान चलाया, लेकिन मुख्य नाला व खाड़ के जाम रहने से जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन और बारिश होगी. ऐसे में शहर के लोगों को जलजमाव कीचड़ की समस्या से कुछ दिन और जूझना
पड़ेगा.बारिश से बिजली सप्लाइ चरमरा गयी. रविवार की रात व सोमवार की सुबह में करीब चार घंटे तक सप्लाइ बाधित रही. मीरअलीपुर गांव के पास पेड़ टूट कर तार पर गिरने के कारण बिजली सप्लाइ बाधित हुई. शहर के तीनों फीडरों में सप्लाइ गुल रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी आने से और तार टूटने से सप्लाइ रोकी गयी थी, जिसे ठीक करा कर सप्लाइ शुरू की गयी. शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में बने निम्न वायुदाब के क्षेत्र में माॅनसून के बादल जम कर बरसे. सोमवार को लगातार सुबह से हो रही रिमझिम बारिश की वजह से लोग घरों में ही कैद रहे.
बारिश से चरमरायी बिजली सप्लाइ, ट्रेनों का परिचालन भी हुआ बाधित
सोमवार को अब तक की सर्वाधिक बारिश रिकाॅर्ड की गयी
शाम करीब पांच बजे से आसमान में छाये काले बादल देर रात तक बरसते रहे. रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट आयी. अधिकतम तापमान रविवार को 31.2 से 3.1 डिग्री गिर कर 28.1 पर आ गया, तो न्यूनतम तापमान 27.6 से 3 डिग्री गिर कर 24.6 डिग्री दर्ज किया गया. आर्द्रता बढ़ कर 86 फीसदी हो गयी. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की मानें, तो अगले तीन दिनों तक मौसम सुहाना रहेगा. सोमवार को अब तक की सर्वाधिक बारिश रिकाॅर्ड की गयी. जिले में औसतन 170.9 मिमी बारिश हुई, तो हथुआ में अकेले 200 मिमी बारिश हुई. समाहरणालय, जिला कोषागार, जिला शिक्षा विभाग, रजिस्ट्री कचहरी व सिविल कोर्ट परिसर में जलजमाव हो गया है. इससे कर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. सरकारी कार्यालयों के परिसर से जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जब भी बारिश होती है तब समस्या उत्पन्न हो जाती है. यही हाल सोमवार को देखने को मिला. राजेंद्र बस स्टैंड परिसर में भी जलजमाव होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. काफी देर तक बारिश होने से थावे-गोरखपुर और थावे-छपरा रेलखंड पर सवारी ट्रेनों का परिचालन भी कुप्रभावित हुआ. गोरखपुर से सीवान के लिए जानेवाली 75012 सवारी गाड़ी करीब छह घंटे की देरी से थावे जंकशन पर पहुंची. वहीं, गोरखपुर से पटना जानेवाली सवारी गाड़ी करीब एक घंटा विलंब से थावे जंकशन पहुंची. इसके अलावा छपरा से थावे चलनेवाली सवारी गाड़ी अप व डाउन में दो से तीन घंटे की देरी से चली.
एक नजर में बारिश
सोमवार को बारिश – 170.9 मिमी
अिधक बारिश – हथुआ : 200.9 मिमी
कम बारिश – विजयीपुर : 22.4 मिमी
जुलाई में अब तक बारिश – 270.9 मिमी
जुलाई में आवश्यक बारिश – 314.4 मिमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें