उम्मीद. अरार का फ्लाइओवर हुआ चालू, फर्राटा भरने लगे वाहन
Advertisement
हजियापुर और बंजारी चौराहे का फ्लाइओवर मार्च तक होगा चालू
उम्मीद. अरार का फ्लाइओवर हुआ चालू, फर्राटा भरने लगे वाहन गोपालगंज : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अरार मोड़ का फ्लाइओवर चालू हो गया़ फ्लाइओवर चालू होने के साथ ही एनएच पर सुविधाजनक परिचालन जहां शुरू हो गया है, वहीं हजियापुर और बंजारी चौराहे पर बन रहे फ्लाइओवर का बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल इन […]
गोपालगंज : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अरार मोड़ का फ्लाइओवर चालू हो गया़ फ्लाइओवर चालू होने के साथ ही एनएच पर सुविधाजनक परिचालन जहां शुरू हो गया है, वहीं हजियापुर और बंजारी चौराहे पर बन रहे फ्लाइओवर का बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल इन दोनों चौराहों पर आवागमन को लेकर व्यवस्था बनाने के बावजूद लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है़ गौरतलब है की इस्ट वेस्ट कोरीडोर योजना के तहत 2007 में पीसीएल कंपनी द्वारा एनएच 28 के फोरलेन का कार्य शुरू हुआ़ वर्ष 2011 में कंपनी सड़क निर्माण और फ्लाइओवर निर्माण को अधूरा छोड़ फरार हो गयी़
तब से अरार चौराहा आवागमन के लिए परेशानी का सबब बना रहा़ वर्ष 2015 में अधूरे निर्माण का जिम्मा पूंज लॉयड कंपनी को मिला़ कंपनी ने सोनबरसा से लेकर अरार मोड़ तक सड़क निर्माण का 90 फीसदी कार्य पूरा कर दिया है़ इसी क्रम में अरार मोड़ स्थित फ्लाइओवर पर परिचालन सोमवार को शुरू कर दिया गया़ परिचालन शुरू होते ही चौराहे पर भीड़ से निजात मिलते ही लोगों ने सुकून महसुस की़ वहीं, शहर जाने में भी अब चौराहे पर भीड़ का सामना नहीं करना पड़ रहा है़ एक तरफ अरार के फ्लाइओवर के चालू होने से लोगों में जहां खुशी है, वहीं हजियापुर और बंजारी फ्लाइओवर के नहीं चालू होने का लोगों को इंतजार है़ हजियापुर और बंजारी चौराहे पर फ्लाइओवर का अभी 25 फीसदी काम भी पूरा नहीं हुआ है़ ऐसे में लोगों को यहां सुविधा प्राप्त करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा़ सूरतेहाल यह है कि दोनों ही चौराहों पर लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है़ अक्सर इन चौराहों पर जाम लगते रहता है़ हालांकि काम प्रगति पर है़
हजियापुर फ्लाइओवर को लेकर हो चुका है धरना-प्रदर्शन : हजियापुर चौराहे पर अंडर बाइपास के बजाय टू लेन फ्लाइओवर बनाने के लिए सांसद जनक राम, विधायक सुबाष सिंह सहित शहर के कई लोग मिल कर धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं. कंपनी द्वारा बनायी गयी डीपीआर पर लोगों ने सवाल उठाते हुए इसमें बदलाव की मांग भी की है़
इस संबंध में विधायक सुबास सिंह ने बताया कि इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से प्रारूप में संशोधन कर लोगों की सुविधा के अनुसार बनवाने की मांग की गयी है़ उम्मीद है की हमलोगों की मांग निश्चित रूप से पूरी होगी़
भूतल परिवहन मंत्री ने दिलाया है भरोसा
क्या कहता है एनएचएआइ
सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है़ हजियापुर और बंजारी फ्लाइओवर का काम तीव्र गति से जारी है़ मार्च तक दोनों फ्लाइओवर का काम पूरा करा कर चालू करा दिया जायेगा़ फिलहाल निर्माण कंपनी को लोगों की सुविधा का ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि आवागमन में परेशानी न हो़
मनोज कुमार पांडेय, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएचएआइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement