27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतर की कंपनी में फंसे गोपालगंज के 60 युवक

गोपालगंज : रोजी-रोटी की तलाश में सात समंदर पार गये करीब 200 से अधिक भारतीय युवक फंस गये हैं. इनमें गोपालगंज के भी 60 युवक शामिल हैं. कतर के जंगल में फंसे इन युवकों की जिंदगी खतरे में है. इन युवकों को समय से भोजन-पानी भी नहीं मिल रहा है. कंपनी ने इन युवाओं को […]

गोपालगंज : रोजी-रोटी की तलाश में सात समंदर पार गये करीब 200 से अधिक भारतीय युवक फंस गये हैं. इनमें गोपालगंज के भी 60 युवक शामिल हैं. कतर के जंगल में फंसे इन युवकों की जिंदगी खतरे में है. इन युवकों को समय से भोजन-पानी भी नहीं मिल रहा है. कंपनी ने इन युवाओं को स्वदेश भेजने से इनकार कर दिया है.

कतर में क्यूबीइसी कंपनी में फंसे इन युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वतन वापसी की गुहार लगायी है. रविवार को कंपनी में फंसे गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के मोगल बिरैचा गांव के लालबाबू प्रसाद के पुत्र रंजीत कुमार, हथुआ के मिर्जापुर

कतर की कंपनी में फंसे…
गांव के चंद्रदीप तिवारी के पुत्र दुर्गेश कुमार, फुलवरिया थाना क्षेत्र के चौबे परसा निवासी राजीव नंदन सिंह के पुत्र जिउत कुमार, विजयीपुर के मुसेहरी गांव के रंजीत कुमार ने ‘प्रभात खबर’ को वीडियो और तसवीर भेज कर आपबीती सुनायी. युवकों ने बताया कि गोपालगंज के जादोपुर, मांझा, बरौली, हथुआ, विजयीपुर, भोरे और कुचायकोट थाना क्षेत्रों के करीब 60 युवक कंपनी में फंसे हैं. युवकों ने बताया कि छह माह पूर्व एक लाख रुपये खर्च कर कबूतरबाजों के चंगुल में फंस कर पैसा कमाने के लिए कतर आये थे. कंपनी में पलंबर सहित विभिन्न कार्यों के लिए 25 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर भेजा गया था. लेकिन, वहां जाने के बाद सैलरी में कटौती के साथ खाना-पीना भी नसीब नहीं हो रहा है. इधर, कतर में फंसे युवकों के परिजनों की चिंता बढ़ गयी है.
आज डीएम से मिलेंगे परिजन
कतर में फंसे युवकों के परिजनों ने सोमवार को जिलाधिकारी से मिल कर वतन वापसी के लिए गुहार लगाने की बात कही. बरौली थाना क्षेत्र के मोगल बिरैचा गांव के लालबाबू प्रसाद व हथुआ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के चंद्रदीप तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी से मिल कर बेटे को वतन वापस बुलाने के लिए गुहार लगायेंगे. हालांकि जिला प्रशासन को फंसे युवकों के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें