दुस्साहस. एसपी आवास पर तैनात जवान की दबंगई
Advertisement
होमगार्ड ने गीत गाने पर पूरे परिवार की पिटाई की
दुस्साहस. एसपी आवास पर तैनात जवान की दबंगई एक की हालत गंभीर आरोपित जवान फरार गोपालगंज : हजियापुर में 12 वर्षीया किशोरी को अमिताभ बच्चन की फिल्म का गीत गाना महंगा पड़ा गया. एसपी आवास पर तैनात होमगार्ड के एक जवान ने गीत सुन कर आपा खो बैठा. नाराज उक्त जवान ने बच्ची सहित उसके […]
एक की हालत गंभीर आरोपित जवान फरार
गोपालगंज : हजियापुर में 12 वर्षीया किशोरी को अमिताभ बच्चन की फिल्म का गीत गाना महंगा पड़ा गया. एसपी आवास पर तैनात होमगार्ड के एक जवान ने गीत सुन कर आपा खो बैठा. नाराज उक्त जवान ने बच्ची सहित उसके पूरे परिवार की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं, किशोरी को बचाने आये भाई और माता-पिता को भी सड़क पर बेरहमी से पीटा गया.
आसपास के लोगों ने सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना के बाद पीड़ित परिजन दहशत में है. हजियापुर बढ़ई टोला निवासी अवधेश ठाकुर ने बताया कि उसकी बेटी गुनू कुमारी अपनी छत पर गीत गा रही थी. इस दौरान एसपी के आवास पर तैनात होमगार्ड जवान अजय ठाकुर की पत्नी चिंता देवी ने विरोध जताया.
इसके बाद वह पति के साथ वहां पहुंच कर मारपीट करने लगी. बेटी को बचाने के लिए उसकी मां मीरा देवी, भाई अनीष कुमार पहुंचे, तो उन पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. पीड़ित परिजनों ने इसके पहले भी मारपीट करने का आरोप लगाया है. सिर पर अधिक चोट होने के कारण मीरा देवी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही महिला थाने की पुलिस सदर अस्पताल में पहुंच गयी. पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद पीड़ित परिवार के फर्द बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement