गोपालगंज : भोरे थाना क्षेत्र के नारी चकरवा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. घटना में दोनों पक्षों से महिला सहित आठ लोग घायल हो गये. घायलों को भोरे रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नारी चकरवां गांव में कंचन भगत व हीरालाल भगत के बीच पूर्व से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को बास काटने के बाद लेकर जाने को लेकर विवाद हुआ.
विवाद इतना गहराया कि दोनों पक्षों से लाठी-डंडा और धारदार हथियार से एक-दूसरे पर वार किया गया जिसमें एक पक्ष से कंवन भगत, गोरख भगत, पुनीता कुमारी, लीलावती देवी व राजू कुमार घायल हो गये.