36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक के कर्मी कल रहेंगे हड़ताल पर

मांगों को लेकर पहले दिया गया था अल्टीमेटम गोपालगंज : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की तरफ से 30 जून को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया है. इस हड़ताल की वजह से 10 करोड़ का कारोबार कुप्रभावित होने की आशंका है. उधर, अखिल भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण कर्मचारी एवं अधिकारी संगठन (अरेबिया) के आह्वान पर बैंक […]

मांगों को लेकर पहले दिया गया था अल्टीमेटम

गोपालगंज : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की तरफ से 30 जून को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया है. इस हड़ताल की वजह से 10 करोड़ का कारोबार कुप्रभावित होने की आशंका है. उधर, अखिल भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण कर्मचारी एवं अधिकारी संगठन (अरेबिया) के आह्वान पर बैंक के सभी कर्मी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे. आगामी 10 जुलाई को बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी प्रधान कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं अरेबिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण बैंक की 64 शाखाओं में ताला बंद रहेगा.
इनकी मुख्य मांगों में वाणिज्यिक बैंकों के समतुल्य पेंशन, राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना, शाखाओं में श्रम बल बढ़ाना, वाणिज्यिक बैंकों की तरह सभी सुविधाएं मुहैया कराना, दैनिक मजदूरी पर कार्यरत संदेश वाहकों की सेवा स्थायी करना आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वाणिज्यिक बैंकों के कई अधिकारी और कर्मचारी संगठन इस हड़ताल का नैतिक समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने सभी ग्रामीण बैंक के कर्मियों और अधिकारियों से अपील की है कि भेदभाव को भुला कर हड़ताल को शत-प्रतिशत सफल बनाएं. इस मौके पर बैंक अधिकारी सचितानंद श्रीवास्तव, प्रेमचंद्र विद्यार्थी, राजेंद्र प्रसाद, जब्बार हुसैन, गणेश प्रसाद, रामायण मांझी, त्रिलोकी गुप्ता, रमई राम, मुनीलाल चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें