शिकंजा. सामूहिक जुर्माना में नहीं जमा हो रही राशि
Advertisement
सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी में उत्पाद विभाग
शिकंजा. सामूहिक जुर्माना में नहीं जमा हो रही राशि खजूरबानी शराब कांड में कानून का शिकंजा धीरे-धीरे कसने लगा है. सामूहिक जुर्माने के मामले में अब विभाग ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. गोपालगंज : चर्चित खजूरबानी शराब कांड में डीएम राहुल कुमार के कोर्ट ने 23 आरोपितों के खिलाफ सामूहिक जुर्माना का आदेश […]
खजूरबानी शराब कांड में कानून का शिकंजा धीरे-धीरे कसने लगा है. सामूहिक जुर्माने के मामले में अब विभाग ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.
गोपालगंज : चर्चित खजूरबानी शराब कांड में डीएम राहुल कुमार के कोर्ट ने 23 आरोपितों के खिलाफ सामूहिक जुर्माना का आदेश दिया था. पांच हजार रुपये प्रत्येक व्यक्ति को जुर्माने की राशि जिला नजारत शाखा में जमा करनी थी. एक माह के भीतर राशि जमा नहीं हुई. महज एक आरोपित दरगाह के रहने वाले इरशाद मियां ने जुर्माने की राशि जमा की.
चार-पांच लोगों ने उत्पाद विभाग तक पहुंच कर जानकारी लेने के बाद भी राशि जमा नहीं करायी. उत्पाद विभाग अब इन आरोपितों के खिलाफ जुर्माना की राशि रिकवर करने के लिए सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी में है. वैसे खजूरबानी शराब कांड में गिरफ्तार 13 आरोपितों में से पांच की जमानत हाइकोर्ट से मिलने के बाद वे जेल से रिहा हो चुके हैं. आरोपितों के द्वारा जुर्माना की राशि नहीं जमा करने पर जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के कोर्ट में बुधवार तक मुकदमा दाखिल करने की तैयारी चल रही है.
कई आरोपित जमानत पर हो चुके हैं रिहा
नौ माह बीत गये पंडित का नहीं मिला सुराग
खजूरबानी शराब कांड में नौ माह बीत गये, लेकिन पुलिस आज तक कांड के मास्टर माइंड रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित तक नहीं पहुंच सकी. पुलिस को पंडित का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. सीवान जिले के जामो बाजार थाने के जलालपुर गांव के रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित की गिरफ्तारी को लेकर विशेष पुलिस टीम गठित किया गया था. पुलिस की टीम यूपी से लेकर चंपारण तक पंडित की तलाश में छापेमारी कर चुकी है. पुलिस के लिए अब भी पंडित चुनौती बना हुआ है. खजूरबानी में पंडित के द्वारा उपलब्ध कराये गये केमिकल से तैयार शराब पीने से 21 लोगों की मौत हुई थी.
क्या है खजूरबानी कांड : शहर के वार्ड नंबर 25 में स्थित खजूरबानी में बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद 15 और 16 अगस्त को जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गयी थी तथा आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये थे. प्रशासन की तरफ से 11 मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है. जबकि, अन्य पीड़ित मुआवजे की राशि का इंतजार कर रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
सामूहिक जुर्माने के मामले में सर्टिफिकेट केस की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. कल-परसों में केस दाखिल किया जायेगा. राशि की रिकवरी के लिए पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका है.
प्रिय रंजन, उत्पाद अधीक्षक, गोपालगंज
इन पर हुआ था सामूहिक जुर्माना
खजूरबानी कांड में मिसलेनियस वाद संख्या उत्पाद 25/16 के तहत खजूरबानी के रहनेवाले छट्ठु पासी, कन्हैया पासी, लालझरी देवी, नगीना पासी, कैलाशो देवी, लाल बाबू पासी, राजेश पासी, सनोज पासी, रीता देवी, ग्रहण पासी, इंदु देवी, संजय पासी, रंजय पासी, मुन्ना पासी, दरगहा रोड के जमाल साह, जितु मियां, इरशाद मियां, हरखुआ के माना देवी, मनोज रावत, सुनील महतो, सुनील यादव, राजेंद्र नगर बस स्टैंड के प्रमोद कुमार मांझी, सीवान जिले के जामो बाजार थाने के जलालपुर गांव के रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित के खिलाफ सामुहिक जुर्माना किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement