21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई से कार्ड पर मिलेगा राशन

कालाबाजारी पर अंकुश . अब ग्राहकों को कूपन पर नहीं मिलेगा राशन-केरोसिन गोपालगंज : अब उपभोक्ताओं को कूपन पर राशन-केरोसिन नहीं मिलेगा. उन्हें कार्ड के आधार पर ही राशन मुहैया कराया जायेगा. इसको लेकर सभी लाभुकों का डेटाबेस तैयार किया जायेगा. इसमें लाभुकों की आधार कार्ड संख्या, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, लाभुक का नाम […]

कालाबाजारी पर अंकुश . अब ग्राहकों को कूपन पर नहीं मिलेगा राशन-केरोसिन

गोपालगंज : अब उपभोक्ताओं को कूपन पर राशन-केरोसिन नहीं मिलेगा. उन्हें कार्ड के आधार पर ही राशन मुहैया कराया जायेगा. इसको लेकर सभी लाभुकों का डेटाबेस तैयार किया जायेगा. इसमें लाभुकों की आधार कार्ड संख्या, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, लाभुक का नाम एवं राशन कार्ड में लाभुकों की संख्या दर्ज की जायेगी.
विभाग के द्वारा सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पॉश मशीन लगायी जायेगी. इसके माध्यम से लाभुकों की कार्ड संख्या दर्ज करते हुए उन्हें राशन मुहैया कराया जायेगा. लाभुकों के डेटाबेस संधारण को लेकर 30 जून की तिथि निर्धारित की गयी है. एक जुलाई से लाभुकों को कार्ड के माध्यम से राशन-केरोसिन दिया जायेगा. वहीं, राशन कार्ड सत्यापन का कार्य शीघ्र पूरा किये जाने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया है.
दुकानों में लगेगी पॉश मशीन, पूरा करें कार्ड सत्यापन कार्य
हथुआ अनुमंडल के सात प्रखंड व मीरगंज व कटेया नगर पंचायत के कुल 41527 लाभुकोंं में से 3085 परिवारों को अपात्र कर दिया गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अभी तक 1180 राशन कार्ड रद्द कर दिये गये हैं. अन्य अपात्र परिवारों के राशन कार्ड को रद्द करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है.
फर्जी लाभुकों के राशन उठाव पर पाबंदी लगाये जाने को लेकर यह कदम उठाया गया. इसके तहत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा लाभुकों का सर्वेक्षण कराया गया. इसमें हथुआ अनुमंडल के सात प्रखंड व मीरगंज, कटेया नगर पंचायत के 41527 परिवारों में से कुल 3085 अपात्र पाये गये.
जून से उठाव व वितरण का कार्य अपडेट रहेगा
जून से उठाव एवं वितरण का कार्य अपडेट रहना चाहिए. उन्होंने राशन दुकानों की नियमित जांच एवं छापेमारी करने का निर्देश एसडीआे को दिया
राहुल कुमार, डीएम, गोपालगंज
एसडीओ के पास जमा करें साक्ष्य
सूची तैयार कर संबंधित बीडीओ एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा एसडीओ के कार्यालय में मुहैया करायी गयी, जहां से एसडीओ के द्वारा सभी को नोटिस भेजा गया. नोटिस मिलने के बाद लाभुक अपना साक्ष्य एसडीओ के समक्ष पेश करेंगे. साक्ष्य नहीं देने के बाद यह मानते हुए कि लाभुक का इस संबंध में कुछ नहीं कहना है और वैसे लाभुको को फर्जी मानते हुए राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है.
साथ ही वैसे लाभुकों को राशन से भी वंचित कर दिया गया है. नोटिस तामील होने के बाद साक्ष्य नहीं देनेवाले लाभुकों के कार्ड रद्द हो रहे हैं.
रद्द कार्डधारियों की संख्या
हथुआ 38
उचकागांव 278
फुलवरिया 355
पंचदेवरी 378
कटेया 0
भोरे 71
वियजीपुर 64
मीरगंज व कटेया नगर- 0
सरकार से ले प्रशासन तक है सख्त
अपात्र लाभुकाें को नोटिस भेज दिया गया है़ साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करनेवाले लाभुकों का राशन कार्ड रद्द कर िदया गया है़ साक्ष्य देनेवाले लाभुकों की जांच करायी जा रही है़ फर्जी लाभुक को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन तक सख्त है़
प्रमोद कुमार, एसडीओ, हथुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें