कार्रवाई. शहर के होटल और गैरेजों पर श्रम विभाग का छापा
Advertisement
आठ बाल मजदूर कराये गये मुक्त, मचा हड़कंप
कार्रवाई. शहर के होटल और गैरेजों पर श्रम विभाग का छापा शहर के होटल और गैरेजों में बाल मजदूरी और बंधुआ मजदूरी का खुलासा श्रम विभाग के अधिकारियों ने किया है. पूरे दिन चली छापेमारी में आठ मजदूरों को मुक्त किया गया है. गोपालगंज : श्रम विभाग के अधिकारियों ने शहर के होटल और गैरेजों […]
शहर के होटल और गैरेजों में बाल मजदूरी और बंधुआ मजदूरी का खुलासा श्रम विभाग के अधिकारियों ने किया है. पूरे दिन चली छापेमारी में आठ मजदूरों को मुक्त किया गया है.
गोपालगंज : श्रम विभाग के अधिकारियों ने शहर के होटल और गैरेजों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस छापेमारी में आठ बाल मजदूरों को रंगे हाथ पकड़ कर उन्हें मुक्त कराया गया. छापेमारी से पूरे दिन शहर में हड़कंप मचा रहा. श्रम विभाग की तरफ से इस वित्तीय वर्ष की यह पहली कार्रवाई है. बता दें कि शहर के होटल और गैरेजों में छोटे-छोटे बच्चे गरीबी और बेबसी के बीच हाड़ तोड़ मेहनत करने को विवश हैं. ऐसे में कई मजदूरों को यातना भी दी जाती है.
इसकी सूचना पर श्रम विभाग ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किशुनदेव साह, थावे के दीपक कुमार तथा बाल संरक्षण पदाधिकारी रमेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की. शनिवार की सुबह 11 बजे से थावे रेलवे स्टेशन, मंदिर परिसर के अलावा शहर के विभिन्न होटल और गैरेजों पर छापेमारी की गयी. इस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य बाल मजदूर मुक्त समाज बनाना है. 12 जून को बाल मजदूर दिवस को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गयी है.
छापेमारी में इन्हें कराया गया मुक्त : श्रम विभाग के अधिकारियों ने थावे रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित गुप्ता चाट भंडार पर छापेमारी कर सीवान जिले के ताली गांव के रहनेवाले गोविंदा कुमार (12 वर्ष) को मुक्त कराया. गोविंदा अनाथ है. उससे गुप्ता चाट वाले ने बिना मजदूरी दिये अपने यहां काम करा रहा था. मजदूरी के एवज में सिर्फ खाना मिलता था. उसी तरह बंजारी फ्रैंट ऑटो मोबाइल्स से भितभेरवा के रहनेवाले रेयाज अली तथा हरखुआ के रहनेवाले धनंजय कुमार को मुक्त कराया गया. अभिषेक होटल से सुनील कुमार और दीपक कुमार को आदित्य होटल से गोविंदा कुमार को, सुनील होटल में छापेमारी कर नंद किशोर कुमार तथा भवानी ऑटों मोबाइल्स में छापेमारी कर पवन कुमार को मुक्त कराया गया है. इन बाल मजदूरों को सुधार गृह भेजने की कार्रवाई चल रही है.
गौरी शंकर दुकान के मालिक ने भगा दिये चार बाल मजदूर
थावे मंदिर परिसर स्थित विभिन्न दुकानों में छापेमारी कर श्रम विभाग के अधिकारियों ने चार बाल मजदूरों को मुक्त करा कर अपने वाहन के पास रखा था. चालक उसकी देख-रेख कर रहा था, तभी गौरी शंकर पीड़ियों दुकान के मालिक राम नरेश प्रसाद पहुंचे और चालक से नोक-झोंक करने लगे. काफी देर तक नोक-झोंक के बीच चारों मजदूर भाग निकले. जब छापेमारी टीम वाहन तक पहुंची तो चालक ने पूरी घटना बतायी.
तत्काल थावे पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस और अधिकारियों ने काफी देर तक मजदूरों की तलाश की. इस मामले में दीपक कुमार ने बताया कि मजदूरों को भगाने वाले दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement