बादलों के बीच ऊमस से छटपटाते रहे लोग
Advertisement
अगले सप्ताह भी धूप-छांव की चलेगी लुका- छिपी
बादलों के बीच ऊमस से छटपटाते रहे लोग गोपालगंज : शनिवार को पूरे दिन बादलों की आवाजाही के बीच ऊमस से लोग छटपटाते रहे. एक मिनट पंखा, कूलर, एसी बंद होते ही लोगों की बेचैनी बढ़ जा रही थी. लोग न्यूनतम तापमान में कमी नहीं होने के कारण परेशान हैं. अधिकतम तापमान सामान्य से चार […]
गोपालगंज : शनिवार को पूरे दिन बादलों की आवाजाही के बीच ऊमस से लोग छटपटाते रहे. एक मिनट पंखा, कूलर, एसी बंद होते ही लोगों की बेचैनी बढ़ जा रही थी. लोग न्यूनतम तापमान में कमी नहीं होने के कारण परेशान हैं. अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे रहा. हालांकि की धूप की तपिश में कमी थी. इस बीच रह- रह कर बादल भी आ रहे थे जिससे थोड़ी राहत मिली. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय का कहना है कि मौसम अब ऐसा ही बना रहेगा.
अगले सप्ताह भी तापमान में गिरावट के साथ धूप-छांव की लुकाछिपी भी रहेगी. शनिवार को अधिकतम तापमान 34.9 तथा न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री पर रहा. मौसम का मिजाज अभी कमजोर पड़ने की स्थिति में है, जिससे अधिकतम आर्द्रता 85 तथा न्यूनतम 40 पूर्वी हवा सात किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही.
द्रोणिका कमजोर पड़ी
द्रोणिका कमजोर हो गयी है. ऐसे में अभी इसी तरह का मौसम बना रहेगा. हो सकता है कहीं छिटपुट बरसात हो जाये. उत्तर बिहार व पूर्वी उत्तरप्रदेश में 11 जून से फिर बारिश की संभावना बन रही है.
जल्दी डालें धान की नर्सरी
सिपाया कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आनेवाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना है. किसानों को सलाह है कि वे धान की नर्सरी जल्द -से-जल्द डाल कर खेतों की मेड़बंदी दुरुस्त कर लें. इससे बारिश का पानी खेत में रुक सकेगा और धान की रोपाई के समय पानी की अधिक कमी नहीं महसूस होगी. इसके अलावा पशुओं का टीकाकरण करा कर सुबह-शाम चराने ले जाएं. खरीफ फसलों के उन्नतशील प्रमाणित बीज का उपयोग बोआई के लिए करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement