Advertisement
साइबर क्राइम : महिला से एटीएम कार्ड बदल की 86 हजार की ऑनलाइन शॉपिंग
बार-बार सावधान करने के बावजूद लोग नहीं हो रहे सचेत अनुग्रह कॉलेज के निकट पैसा निकालने को आयी महिला को झांसे में लिया गया : एटीएम से लोगों से ठगी करनेवाला गिरोह शहर में सक्रिय हो गया है. नया मामला सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अनुग्रह कॉलेज के निकट का है. एटीएम से पैसा निकालने को […]
बार-बार सावधान करने के बावजूद लोग नहीं हो रहे सचेत
अनुग्रह कॉलेज के निकट पैसा निकालने को आयी महिला को झांसे में लिया
गया : एटीएम से लोगों से ठगी करनेवाला गिरोह शहर में सक्रिय हो गया है. नया मामला सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अनुग्रह कॉलेज के निकट का है. एटीएम से पैसा निकालने को आयी एक महिला रिभा देवी का एटीएम बदल कर ठगों ने 86 हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली. महिला को इस बात की भनक तब लगी, जब उसके मोबाइल पर ऑनलाइन शॉपिंग किये जाने का एसएमएस आया. पीड़िता ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
थाने में रिभा देवी की ओर से की गयी शिकायत में बताया है कि उनके पति फौज में हैं. वह पैसे निकालने के लिए अनुग्रह कॉलेज के पास एचडीएफसी बैंक की एटीएम के अंदर गयी थीं. बूथ के अंदर एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास कर ही रही थीं कि पीछे से दो युवक अंदर आये व मदद करने की बात कहते हुए कार्ड लिया और मशीन से पैसे निकालने लगे, लेकिन किसी वजह से मशीन से पैसा नहीं निकला. महिला का कहना है कि जब पैसा नहीं निकला तो उन युवकों ने एटीएम कार्ड लौटा दिया. वहां से घर को वह लौटीं तो उनके मोबाइल पर दो एसएमएस आया. पहले एसएमएस में 60 हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कनक ज्वेलर्स से किये जाने का उल्लेख है.
वहीं दूसरे एसएमएस में भी 26 हजार रुपये दूसरे के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किये जाने का उल्लेख है. महिला का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग किये जाने का एसएमएस आते ही वह सकते में पड़ गयी और पर्स खोल कर एटीएम कार्ड चेक किया तो पता चला कि उन दोनों युवकों ने कार्ड बदल दिया है, जो कार्ड उसके पास है वह उसका नहीं है. पीड़ित महिला का कहना है कि जो एटीएम कार्ड वह इस्तेमाल करती थी वह उसका नहीं बल्कि उसके पति का है. उस कार्ड को खुद इस्तेमाल करती है.सिविल लाइंस इंस्पेक्टर हरि ओझा ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है.
गया. विष्णुपद थाना क्षेत्र के नयी सड़क क्षेत्र में रहनेवाली एक महिला से उनका एटीएम कार्ड का नंबर पूछ कर 73 हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. संबंधित मामले में महिला के पति सोनू कुमार ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. थाने में दी गयी शिकायत में महिला के पति सोनू कुमार का कहना है कि उसकी पत्नी के मोबाइल फोन पर शुक्रवार की सुबह एक कॉल आयी. कॉल करनेवाला खुद को बैंक का बड़ा अधिकारी बताते हुए कहा कि उसका एटीएम कार्ड कुछ ही दिनों में बंद होनेवाला है.
एटीएम कार्ड बंद होने के बाद बैंक से निकासी नहीं हाे सकेगी. कार्ड बंद न हो, इसके लिए कार्ड पर दर्ज 16 डिजिट नंबर बताएं. महिला फोन करनेवाले की बातों में आकर 16 डिजिट का नंबर बता दिया. इसके बाद फोन करनेवाले ने एक एसएमएस भेजा व कहा कि एसएमएस से भेजा गया नंबर वन टाइम पासवर्ड है, जिसका इस्तेमाल कर के बाद खुद से वह नया एटीएम पिन बना सकती हैं. यही नहीं, फोन करनेवाले ने महिला से यह भी पूछा कि घर में कोई और एटीएम है, तो उसका नंबर बताएं. इस पर उक्त महिला ने दूसरे कार्ड का भी नंबर बता दिया. नंबर बताये जाने के कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर एसएमएस आया कि उसके अकाउंट से 76 हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग की गयी है. विष्णुपद के प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. ऑनलाइन शॉपिंग के डिटेल जुटाये जाने के बाद आगे की छानबीन की जायेगी.
बाइक लेकर भाग रहे दो बदमाश धराये
गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक के निकट स्थित कंप्यूटर की दुकान के मालिक शुभम की बाइक चोरी करनेवाले दो युवकों को लोगों ने दबोच लिया. बाइक चोरी कर रहे युवकों को लोगों ने पहले जम कर धुनाई की.
फिर, उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. पकड़ में आया एक राजेश खिजरसराय का व दूसरा सत्येंद्र नवादा का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर दो युवक गांधी चौक स्थित कंप्यूटर की दुकान में पहुंचे. कंप्यूटर की दुकान फर्स्ट फ्लोर पर है. यहां उन दोनों युवकों ने दुकानदार शुभम को लैपटॉप दिखाने बात कही. दुकानदार उन्हें लैपटॉप दिखाने में मशगूल हो गया. इसी बीच लैपटॉप देख रहे दो युवकों में से एक युवक ने दुकान के काउंटर पर रखी हुई बाइक की चाबी को धीरे से उठा लिया और वहां से चलते बना.
दुकान से नीचे उतर कर दोनों युवक शुभम की बाइक में चाबी लगायी और बाइक वहां से लेकर भागने लगे. इस बीच आसपास के लोगों की नजर उन चोरों पर पड़ गयी. लोगों ने उन दोनों युवकों को दबोच लिया व उनकी पिटाई करने लगे. इस बीच किसी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस को आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement