28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवालों के घेरे में पार्षद के प्रस्तावक का शपथपत्र!

गया: गया नगर निगम के वार्ड 29 के पार्षद राकेश कुमार द्वारा नामांकन के दौरान अपने प्रस्तावक अनिल पासवान के बारे में गलत जानकारी देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में हारे हुए प्रत्याशी अनित कुमार ने गलत जानकारी का आरोप लगाते हुए डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी को पत्र दिया है. पत्र […]

गया: गया नगर निगम के वार्ड 29 के पार्षद राकेश कुमार द्वारा नामांकन के दौरान अपने प्रस्तावक अनिल पासवान के बारे में गलत जानकारी देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में हारे हुए प्रत्याशी अनित कुमार ने गलत जानकारी का आरोप लगाते हुए डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी को पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि नगर निकाय चुनाव में चार अप्रैल 2008 में सूचना जारी की गयी थी कि जिस प्रत्याशी, प्रस्तावक व समर्थक के दो से ज्यादा बच्चे होंगे, वह चुनाव लड़ने से अयोग्य होंगे. इस संबंध में शपथ पत्र देना होता है.

पत्र में दावा किया गया है कि राकेश कुमार के प्रस्तावक अनिल कुमार पासवान की पुत्री कंचन कुमारी का जन्म पांच अप्रैल 2001, पहले पुत्र मनीष राज का जन्म तीन जनवरी 2009 व दूसरे पुत्र प्रिंस राज का जन्म तीन फरवरी 2011 को है. बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 18 के उपबंधों से व बिहार नगरपालिका निर्वाचन नियमावली की नियम 42 (दो) (घ) शर्तों का उल्लंघन व साक्ष्य छुपा कर नामांकन करने का मामला है. पत्र देकर जिलाधिकारी से जांच कर निर्वाचन रद्द करने की मांग की गयी है. इस संबंध में अनिल कुमार पासवान के तीनों बच्चों का स्कूल का कागजात सौंपा है, जिसमें जन्मतिथि अंकित है. गौरतलब है कि राकेश कुमार मेयर पद के दावेदार बताये जाते हैं. इस संबंध में राकेश कुमार का कहना है कि विरोधी हार का खुन्नस निकालने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं. हमारे मेयर के दावेदार होने के बाद ही विरोधी सक्रिय हो गये हैं.

वार्ड 43 के पार्षद पर भी लगे आरोप
इधर, वार्ड 43 के पार्षद विनोद कुमार यादव पर भी चुनाव में असफल रहे प्रत्याशी राजेश कुमार ने गलत शपथ पत्र देकर नामांकन करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में राजेश कुमार ने डीएम को पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि कई तरह के मुकदमें विभिन्न थानों में लंबित होने के बाद भी शपथ पत्र में छुपा कर नामांकन किया गया है. इस संबंध में नवनिर्वाचित पार्षद विनोद कुमार यादव का कहना है कि विरोधी हार के बाद आरोप लगा रहे हैं. नामांकन के वक्त सही जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें