घायल युवक की पहचान रसलपुर गांव निवासी प्रताप जी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि वह चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था. वहीं गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन के पास मंगलवार को दो अलग-अलग ट्रेन दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गया. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़पुर व गुरपा स्टेशन के बीच ढाढर नदी के पास चलती ट्रेन से गिरने के कारण एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. करीब एक घंटे तक युवक उसी अवस्था में पड़ा रहा. उसके बाद डुमरीचट्टी के ग्रामीणों ने उसको स्थानीय डाॅक्टर के पास ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया. उनके द्वारा बेहतर इलाज के लिए पीएचसी, फतेहपुर में भरती कराया गया.
वहीं, दूसरी घटना में रेलवे ट्रैक पार कर रहे करीब 55 वर्षीय अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक रेलवे लाइन पार करने के प्रयास करने के दौरान अप लाइन पर मालगाड़ी के टक्कर से उछल कर डाउन रेल लाइन पर आ गिरा. उसी समय मुंबई मेल पहाड़पुर स्टेशन से गुजर रही थी, जिसकी चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी. इस दौरान मृतक का शरीर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. इसके कारण उसकी पहचान में मुश्किल हो रही है.