शेरघाटी: महज एक हाथ की जमीन के विवाद को लेकर सोमवार की देर रात लाठी-डंडे से पीट-पीट कर एक किसान की हत्या कर दी गयी. मामला शेरघाटी थाने की श्रीरामपुर पंचायत के बेलडीह गांव का है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. मृतक मधेशर यादव की […]
शेरघाटी: महज एक हाथ की जमीन के विवाद को लेकर सोमवार की देर रात लाठी-डंडे से पीट-पीट कर एक किसान की हत्या कर दी गयी. मामला शेरघाटी थाने की श्रीरामपुर पंचायत के बेलडीह गांव का है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. मृतक मधेशर यादव की बेटी चांदनी कुमारी ने बताया कि उसके पिता सोमवार को शाम छह बजे मूंग की पटवन करने बधार में गये थे. करीब आठ बजे भाई रामप्रवेश खाना लेकर खेत गया था. दोनों खाना खाकर आराम कर रहे थे कि अचानक गांव के कारू यादव के साथ पांच-छह लोग पहुंचे व लाठी–डंडे से दोनों पर प्रहार करना शुरू कर दिया.
भाई वहां से किसी तरह चिल्लाते हुए भाग कर गांव आया आैर सबको पूरी बात बतायी. इसके बाद गांव के लोग दौड़े. मौके पर पहुंचे तो देखा कि पूरे बदन से काफी खून निकल रहा है. आनन-फानन में उन्हें शेरघाटी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें गया रेफर कर दिया. गया जाने के दाैरान रास्ते में मौत हो गयी.
मृतक मधेशर यादव के भाई झन्नी यादव ने बताया कि एक हाथ जमीन के लिए दोनों के बीच विवाद चल रहा था. पंचायत ने फैसला भी कर दिया था, लेकिन आरोपित कारू यादव किसी की बात मानने को तैयार नहीं था. नोक-झोंक हमेशा होती रहती थी. किसी ने नहीं सोचा था की वह मधेशर यादव की हत्या कर देगा. उसने बताया कि कारू यादव मृतक मधेशर यादव का ममेरा साला भी लगता है. मृतक की फुआ तेतरी देवी ने कहा कि मधेशर यादव उनके ही घर रहता था.
क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि हत्या के मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपिताें की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.