Advertisement
दो मजदूरों के अपहरण के मामले में एफआइआर दर्ज
परैया : थाना क्षेत्र के कपसिया गांव के नजदीक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर सोमवार की रात किये गये हमले व दो मजदूरों के अपहरण की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. अज्ञात मोबाइल नंबर व पांच अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. पुल निर्माण में लगे मजदूरों […]
परैया : थाना क्षेत्र के कपसिया गांव के नजदीक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर सोमवार की रात किये गये हमले व दो मजदूरों के अपहरण की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. अज्ञात मोबाइल नंबर व पांच अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.
पुल निर्माण में लगे मजदूरों की बरामदगी बुधवार तक नहीं हुई थी. पुलिस परैया व सीमावर्ती प्रखंडों में लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. न ही अगवा मजदूर मिले हैं और न ही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हो सकी है. दूसरी और नक्सलियों के द्वारा छोड़े गये मजदूर विजय टुड्डू को एक मोबाइल नंबर दिया गया था व मैनेजर को बात कराने को कहा गया. उसके बाद से मैनेजर के द्वारा कई बार उस नंबर पर फोन लगाया गया. लेकिन, नंबर बंद बता रहा है. इसके बाद थाने में कंपनी के मुंशी भोला प्रसाद के लिखित आवेदन पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर व पांच छह अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वहीं कंपनी के ठेकेदार जॉन ने बताया कि मंगलवार को अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल कर लेवी की मांग की गयी. लेवी देकर मजदूर को ले जाने की बात की गयी. उसके बाद फोन काट दिया गया. उस नंबर को लगाने पर कॉल नहीं लग पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement