Advertisement
बस-ऑटो की टक्कर में एक की मौत
गांववालों ने रोड जाम कर की मुआवजे की मांग मृतक के परिजन को मिले 20 हजार रुपये, और मिलेंगे चार लाख पुलिस ने जब्त की दुर्घटना के लिए जिम्मेवार बस बोधगया : गया-डोभी रोड में नंदनी डेयरी के पास मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बस व ऑटो की हुई जबरदस्त टक्कर में ऑटो […]
गांववालों ने रोड जाम कर की मुआवजे की मांग
मृतक के परिजन को मिले 20 हजार रुपये, और मिलेंगे चार लाख
पुलिस ने जब्त की दुर्घटना के लिए जिम्मेवार बस
बोधगया : गया-डोभी रोड में नंदनी डेयरी के पास मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बस व ऑटो की हुई जबरदस्त टक्कर में ऑटो पर सवार एक युवक की मौत हो गयी व तीन अन्य घायल हो गये.
टक्कर के बाद मची अफरातफरी के बीच चारों घायलों को मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्रवेश शर्मा की मौत हो गयी. इसकी सूचना पर बारा गांव के लोगों ने गया-डोभी रोड को बारा गांव के पास जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. मौके पर पहुंची मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस व बोधगया के बीडीओ अजय कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इस घटना में मनोज, प्रदीप (ऑटो ड्राइवर) व शेखवारा गांव के छोटू गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों का मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज जारी है. इस घटना में ऑटो के परखचे उड़ गये व ऑटो दो हिस्सों में बंट गया.
टक्कर के बाद बस ड्राइवर बस के साथ सहादेव खाप तक भाग गया और बस को खड़ा कर फरार हो गया. इसके बाद बारा गांव के लोगों ने बस को सहादेव खाप से लाकर बारा गांव के पास खड़ा कर दिया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बोधगया के बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये गये हैं व आपदा प्रबंधन मद से चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया जायेगा. दुर्घटना के बाद गया-डोभी रोड में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी व शाम करीब साढ़े सात बजे आवाजाही बहाल हो सकी. पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement