Advertisement
शेरघाटी में पति-पत्नी की हत्या
शादी के िलए बाजार करने जा रहे थे दोनों शेरघाटी : गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र स्थित मझनपुर गांव के निकट बूढ़ी नदी के किनारे शनिवार की सुबह एक अधेड़ दंपती की हत्या कर दी गयी. मरनेवाले पति-पत्नी कमात गांव के बताये जाते हैं. हत्या के बाद शवों को नदी में दबाने का प्रयास […]
शादी के िलए बाजार करने जा रहे थे दोनों
शेरघाटी : गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र स्थित मझनपुर गांव के निकट बूढ़ी नदी के किनारे शनिवार की सुबह एक अधेड़ दंपती की हत्या कर दी गयी. मरनेवाले पति-पत्नी कमात गांव के बताये जाते हैं.
हत्या के बाद शवों को नदी में दबाने का प्रयास किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने गांव के ही बिगन यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.
जानकारी के अनुसार, पुनीत मंडल अपनी पत्नी एतवरिया देवी के साथ बेटी की शादी के सिलसिले में रफीगंज जा रहे थे. पता चला है कि इस दौरान मझनपुर गांव के निकट बिगन यादव ने दोनों की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों के शवों को पास नदी में छुपाने का प्रयास किया. इस बीच, नजदीक के ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों की नजर उस पर पड़ी. मजदूरों ने उसे धर-दबोचा व पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपित को अपनी हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि बिगन ने पहले पुनीत मंडल पर रॉड से प्रहार किया, जिसके बाद वह बेसुध होकर जमीन गिर पड़ा. साक्ष्य छिपाने के लिए महिला की भी हत्या कर दी.
डोली से पहले उठी मां-बाप की अरथी
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों की पांच बेटियों में से दो की शादी हो चुकी है. तीसरी बेटी सुग्गी कुमारी व चौथी बेटी पिंकल कुमारी की शादी तय हो चुकी थी. बताया जाता है कि इसी सप्ताह 17 मई को रफीगंज व नाजिरडीह के रहनेवाले युवकों के साथ बांकेबाजार स्थित मंदिर में शादी होनी थी. शादी की तैयारी के लिए दोनों अपने घर से निकले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement