Advertisement
छेड़खानी का विरोध करने पर चलीं लाठियां
मारपीट की घटना में सात लोग जख्मी, दो की हालत चिंताजनक मानपुर : बुनियादगंज थाना क्षेत्र के दुधैला व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव के युवकों के बीच गांव की महिलाओं के साथ छेड़खानी किये जाने के विवाद को लेकर जम कर लाठी-डंडे चले. इस मारपीट में सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो […]
मारपीट की घटना में सात लोग जख्मी, दो की हालत चिंताजनक
मानपुर : बुनियादगंज थाना क्षेत्र के दुधैला व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव के युवकों के बीच गांव की महिलाओं के साथ छेड़खानी किये जाने के विवाद को लेकर जम कर लाठी-डंडे चले. इस मारपीट में सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है.
सभी घायलों को मानपुर पीएचसी अस्पताल में भरती कराया गया है. घटनास्थल पर बुनियादगंज व मुफस्सिल थाने की पुलिस देर रात तक कैंप करती रही. जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम दुधैला गांव के कुछ युवक बरात को निकले थे. रास्ते में कठौतिया गांव की महिलाएं बरगद के पेड़ के निकट शादी से पूर्व की विधि को संपन्न करा रहीं थीं. कठौतिया गांव के युवकों का आरोप है कि दुधैला गांव के युवकों ने उन महिलाओं पर फब्तियां कसीं. साथ ही छेड़छाड़ का भी प्रयास किया. इस बात का विरोध किया गया, तो दुधैला गांव के लोग मारपीट पर उतर आये.
इधर, दुधैला गांव के युवकों का कहना है कि कठौतिया के युवक नशे में धुत होकर गाली गलौज करते हुए उनका रास्ता रोक रहे थे. इस बात का विरोध किया गया, तो पूरा गांव लाठी डंडों से लैस होकर मारपीट करने लगा. इस मारपीट में करीब सात लोग जख्मी हुए हैं.
घायल होनेवालों में कठौतिया के मनोज यादव, दुधैला के रामजी चौहान, भुटानी चौहान, रोहित पासवान, अमरजीत पासवान, गौतम पासवान, संतदेव पासवान शामिल हैं. भुटानी व राजमणि पासवान की हालत गंभीर बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement