अनशन मामले में नया मोड़, सीओ ने लगाया गंभीर आरोप
Advertisement
लोजपा नेता मनोज चंद्रवंशी मांगते हैं कमीशन!
अनशन मामले में नया मोड़, सीओ ने लगाया गंभीर आरोप गुरारू : गुरारू सीओ (अंचलाधिकारी) रामप्रवेश राम के के खिलाफ तीन दिन से लोजपा (अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष) नेता मनोज कुमार चंद्रवंशी द्वारा किये गये आमरण अनशन में अब नया मोड़ आ गया है. सीओ ने आरोप लगाया है कि मनोज कुमार चंद्रवंशी उनसे कमीशन […]
गुरारू : गुरारू सीओ (अंचलाधिकारी) रामप्रवेश राम के के खिलाफ तीन दिन से लोजपा (अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष) नेता मनोज कुमार चंद्रवंशी द्वारा किये गये आमरण अनशन में अब नया मोड़ आ गया है. सीओ ने आरोप लगाया है कि मनोज कुमार चंद्रवंशी उनसे कमीशन के रूप में प्रतिमाह तीन हजार रुपये मांगते थे. सीओ ने कहा कि मनोज चंद्रवंशी कहते थे कि वह (सीओ) आपूर्ति पदाधिकारी के भी प्रभार में हैं. इस कारण उन्हें ऊपरी आमदनी होती है. उसी ऊपरी आमदनी का कुछ हिस्सा उन्हें भी दिया जाये. सीओ ने कहा कि मनोज की हरकत से वह काफी परेशान थे.
सीओ ने प्रभात खबर को बताया कि अगर किसी जमीन को लेकर लोजपा नेता को उनसे नाराजगी है, तो उनके लिये आगे का रास्ता खुला हुआ है. वह जमीन से संबंधित किसी फैसले के विरुद्ध में टिकारी एसडीओ व भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) की कोर्ट में अपील कर सकते हैं. अगर किसी जमीन के मामले में उनके द्वारा कोई गलत निर्णय लिया गया है, तो वरीय अधिकारियों जांच कर सकते हैं.
मनोज चंद्रवंशी ने कहा, सीओ का आरोप निराधार: सीओ के आरोपों को लोजपा नेता मनोज कुमार चंद्रवंशी ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि सीओ उन पर निराधार आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सीओ के क्रियाकलापों से परेशान होकर उन्होंने आमरण अनशन करने का फैसला लिया था. जब अनशन शुरू कर दिया, तो सीओ अपना बचाव करने के लिए उन पर कमीशन मांगने का आरोप मढ़ दिया. उन्होंने बताया कि सीओ के खिलाफ उनके पास आठ मामले हैं और सभी मामलों के पुख्ता सबूत भी हैं. सबूत के साथ रखे हुए हैं. चंद्रवंशी ने कहा कि समय आने पर वरीय अधिकारियों के समक्ष आरोपों से संबंधित सबूत पेश किये जायेंगे.
लोजपा जिलाध्यक्ष भी पहुंचे अनशन स्थल पर: लोजपा नेता मनोज कुमार चंद्रवंशी के समर्थन में लोजपा जिलाध्यक्ष तौसीफुर रहमान खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जावेद अख्तर, युवा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रधान महासचिव विजय यादव सहित अन्य लोजपा नेता वहां पहुंचे और सीओ के विरुद्ध नारेबाजी की. इन नेताओं ने लोजपा नेताओं की मांगों को सही ठहराया और सीओ की बरखास्तगी की मांग डीएम कुमार रवि से की.
सीओ की बरखास्तगी पर अड़े लोजपा नेता: लोजपा नेता मनोज कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता विगत चार अप्रैल से गुरारू प्रखंड कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर डटे हैं. वे सीओ की बरखास्तगी व आठ सूत्री मांगें पूरी करने की मांग कर रहे हैं. आठ सूत्री मांगों में बिजली बिल में सुधार, बगडीहा श्मशान घाट की घेराबंदी, राशन कार्ड बनाने में अनियमितता पर रोक व अन्य शामिल हैं.
लोजपा नेता को नहीं मना सके एलआरडीसी
लोजपा नेता मनोज कुमार चंद्रवंशी अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर लगातार तीसरे दिन आमरण अनशन पर बैठे हैं. इस घटना को लेकर प्रशासनिक महकमे में खलबली मची हुई है. अधिकारियों को इस बात का भय सता रहा है कि अगर लोजपा नेता का स्वास्थ्य बिगड़ गया तो इसके लिए जवाबदेह कौन होगा. इसी से आशंकित वरीय अधिकारी इस कोशिश में हैं कि लोजपा नेता जल्द से जल्द अनशन समाप्त कर दे. इसी संदर्भ में शनिवार को टिकारी के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (एलआरडीसी) मोहम्मद एहसान अहमद अनशन स्थल पहुंचे व लोजपा नेता से अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया. लोजपा नेता ने एलआरडीसी को दो टूक शब्दों में जवाब दे दिया कि जब तक सीओ के विरुद्ध प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई नहीं होती है, तब तक उनका आमरण अनशन समाप्त नहीं होगा. इधर, लोजपा नेता ने एलआरडीसी को सीओ के कारनामों से संबंधित सबूत सौंपा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement