गया : अब तक बिहार के 10 बैंकों को पूरी प्लानिंग के साथ लूट चुके लुटेरों को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है.जानकारी के मुताबिक यह लुटेरे बैंक लूट की 10 बड़ी घटनाओं को अबतक अंजाम दे चुके हैं. इनका गिरोह अंतरराज्यीय गिरोह था, जो खास टारगेट पर रखकर बैंकों को निशाना बनाता था. मिली जानकारी के मुताबिक बैंक लूटने से पहले उसकी रेकी करना और आस-पास की सारी व्यवस्था को महीनों पहले यह देख लेते थे और उसके बाद लूट को अंजाम देते थे. पुलिस ने ऐसे चार लुटेरों को शेरघाटी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी के अलाव 9 मोबाइल भी बरामद किया है.
शेरघाटी से हुई गिरफ्तारी
गया एसएसपी ने मीडिया को बताया कि गत वर्ष नवंबर महीने में गया मेडिकल कॉलेज थाना के परसांव गांव में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से बीस लाख रुपये लूटे जाने के बाद से पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इसके पास से ढाई लाख रुपये नकदी भी बरामद किया है. साथ में 6 देशी कट्टा और 34 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस की ओर से की गयी कड़ी पूछताछ में लुटेरों ने बिहार, झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल में बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
अबतक लूट की 10 बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक इसी वर्ष बिहार के बांका में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से हुई 36 लाख रुपये की लूट में इनकी संलिप्तता है. साथ ही, 2011 में रोहतास के नोखा में बैंक ऑफ बड़ौदा से इन्होंने 62 लाख रुपये की लूट की थी. अपराधियों ने 2013 में झारखंड के कोडरमा के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से तीन लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. जबकि, 2011 में झारखंड के एसबीआइ से 25 लाख रुपये की लूट की. 2008 में इन्होंने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में यूको बैंक से चार लाख रुपये लूटे वहीं 2007 में दुर्गापुर के देना बैंक से 9 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें-
#BIHAR : बेलछी 60 लाख लूट कांड का खुलासा, अपराधियों ने लिया PNB बैंक मैनेजर का नाम