Advertisement
मजदूरी बढ़ाने की मांग पर मिलती है केस की धमकी
मीटर रीडिंग करनेवाले कर्मचारियों ने की डीएम से शिकायत गया : शहर में बिजली मीटर की रीडिंग करनेवालों ने कंपनी के मैनेजर के खिलाफ जिलाधिकारी कुमार रवि के पास शिकायत की है. कर्मचारियों ने कहा है कि वह दाे वर्षों से इंडिया पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड के लिए काम कर रही एजेंसी पावरटेक कंपनी में काम […]
मीटर रीडिंग करनेवाले कर्मचारियों ने की डीएम से शिकायत
गया : शहर में बिजली मीटर की रीडिंग करनेवालों ने कंपनी के मैनेजर के खिलाफ जिलाधिकारी कुमार रवि के पास शिकायत की है. कर्मचारियों ने कहा है कि वह दाे वर्षों से इंडिया पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड के लिए काम कर रही एजेंसी पावरटेक कंपनी में काम कर रहे हैं.
कंपनी ने शहर में मीटर रीडर का काम दिया है. पर, कंपनी जिस तरह से काम लेती है, उस हिसाब से मजदूरी नहीं देती है. इस विषय में जब भी कंपनी के अधिकारी के पास जाते हैं, तो अधिकारी नौकरी से निकालने व एफआइआर की धमकी देते हैं. इन कर्मचारियों ने बताया है कि सभी पावरटेक कंपनी की शिकायत करने इंडिया पावर के मुख्यालय में भी गये थे, लेकिन वहां के कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार कर वहां से भगा दिया.
इस मामले में पावरटेक कंपनी के मैनेजर सुनील मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों पर विचार कर लिया गया है, उन लोगों से बात भी कर ली गयी है. अब कोई परेशानी नहीं है. इधर, इस संबंध में इंडिया पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड के डीजीएम राकेश रंजन ने कहा कि शहर में मीटर रीडिंग का काम पावरटेक कंपनी को दिया गया. जो कर्मचारी हैं, वे पावरटेक कंपनी के हैं. इंडिया पावर की इसमें कोई भूमिका नहीं बनती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement