Advertisement
मेडिकल कॉलेज में होगी स्पीच थेरेपी की व्यवस्था
गया : जन्म के बाद जिन बच्चों को बोलने में तकलीफ हाेती है, उनके लिए अब मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में स्पीच थेरेपी की व्यवस्था की जा रही है. इएनटी विभाग में इसके लिए अलग से इंतजाम किया गया है. स्पीच थेरेपी के लिए जरूरी सामान के साथ कमरा तैयार कर लिया गया. अस्पताल […]
गया : जन्म के बाद जिन बच्चों को बोलने में तकलीफ हाेती है, उनके लिए अब मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में स्पीच थेरेपी की व्यवस्था की जा रही है. इएनटी विभाग में इसके लिए अलग से इंतजाम किया गया है. स्पीच थेरेपी के लिए जरूरी सामान के साथ कमरा तैयार कर लिया गया.
अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन बच्चों को बोलने में तकलीफ हो रही हो, उनका यहां इलाज किया जायेगा.
थेरेपिस्ट द्वारा दिये गये समय पर अभिभावक अपने बच्चों को लेकर आयेंगे. उन्होंने कहा कि मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया ने भी जांच के दौरान कई बार अस्पताल में स्पीच थेरेपी के इंतजाम नहीं होने पर आपत्ति जतायी थी. इस बात को भी ध्यान में रखकर स्पीच थेरेपी की व्यवस्था करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement