गया: मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 1095 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि दो को निष्कासित कर दिया गया. पर, अब तक एक भी मुन्ना भाई (फर्जी परीक्षार्थी) के पकड़ जाने की सूचना नहीं है. गौरतलब है कि 67,838 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं. इनमें अब तक चार निष्कासित व 1098 अनुपस्थित हो चुके हैं.
परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में टिकारी राज इंटर से एक छात्र व दूसरी पाली में गया कॉलेज कॉमर्स ब्लॉक से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है.
टिकारी प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल मुख्यालय के सभी सात केंद्रों पर मैट्रिक की चल रही परीक्षा के दूसरे दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में नकल करने के आरोप में परीक्षा केंद्र राज इंटर स्कूल के कमरा संख्या 10 से एक छात्र सरस्वती कुमारी को निष्कासित कर दिया गया. इसकी पुष्टि केंद्राधीक्षक डॉ एसके प्रेमी व प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट (दंडाधिकारी) सुनील कुमार की. दूसरी ओर दोनों पालियों की परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हुई. दोनों पालियों में सभी केंद्रों से कुल 57 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.