आनन-फानन में आसपास के लोगों के सहयोग से आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, पर काबू नहीं पाया जा सका. काफी मशक्कत के बाद दमकल के सहारे आग बुझायी गयी. दयानंद प्रसाद ने बताया कि इस अगलगी में दुकान में रखी कंप्रेशर मशीन, जेनेरेटर के साथ ही रिपेयरिंग के लिए रखी कई बाइक व साइकिल जल कर राख हो गयीं. इससे करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हो गया.
उन्होंने बताया कि संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण ही दुकान में आग लग गयी होगी. दयानंद प्रसाद ने कहा कि दुकान का बीमा भी नहीं कराया गया था, इस कारण नुकसान की भरपाई करने व फिर से दुकान शुरू करने के लिए उसके पास पूंजी नहीं है.