Advertisement
बस स्टैंड में बाइकों की अवैध पार्किंग !
कुव्यवस्था से हो रही रेलयात्रियों को परेशानी गया : गया जंकशन परिसर में हर तरफ अवैध तरीके से वाहनों की पार्किंग की जाती है, लेकिन प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है. जंकशन स्थित बस स्टैंड में बाइकों की पार्किंग वर्जित है लेकिन अवैध तरीके से मोटरसाइकिलें लगायी जा रही हैं. ज्ञात हो कि 23 […]
कुव्यवस्था से हो रही रेलयात्रियों को परेशानी
गया : गया जंकशन परिसर में हर तरफ अवैध तरीके से वाहनों की पार्किंग की जाती है, लेकिन प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है. जंकशन स्थित बस स्टैंड में बाइकों की पार्किंग वर्जित है लेकिन अवैध तरीके से मोटरसाइकिलें लगायी जा रही हैं. ज्ञात हो कि 23 जुलाई को जंकशन परिसर स्थित बस स्टैंड में किराये को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इसके बाद बस स्टैंड में धारा 144 लगायी गयी थी. उस वक्त रेल डीएसपी हरीश शर्मा ने बस स्टैंड में वाहनों की पार्किंग पर रोक लगा दी थी, लेकिन इसके बावजूद अवैैध तरीके से बाइकों की पार्किंग होती है.
ऑटो स्टैंड को बनाया मोटरसाइकिल स्टैंड : बताया जाता है कि जिस जगह बाइकों की पार्किंग की जाती है, वह जगह मानपुर आने-जानेवाले ऑटो की पार्किंग के लिए सुनिश्चित की गयी थी. कुछ दिनों तक इस नियम का पालन हुआ, लेकिन बाद में दोबारा वहां मोटरसाइकिलों की पार्किंग होने लगी.
निरीक्षण की सूचना पर स्टैंड हो जाता है खाली : गया जंकशन के निरीक्षण के लिए किसी अधिकारी के आने की सूचना मिलते ही अवैध तरीके से पार्किंग करनेवाले चौकन्ना हो जाते हैं, लेकिन निरीक्षण करने के बाद अधिकारी चले जाते हैं तो दोबारा अवैध पार्किंग शुरू हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement