Advertisement
चैती छठ में सात दिन बाकी अब भी नहीं शुरू हुई तैयारी
गया: चैती छठ में अब महज सात दिन रह गये हैं लेकिन नगर निगम की ओर से घाटों पर तैयारी शुरू नहीं हुई है. नगर निगम चुनाव के मद्देनजर संभावित प्रत्याशी व स्थानीय वार्ड पार्षद अपनी ओर से तैयारी में जुट गये हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार नदी में पानी की किल्लत नहीं […]
गया: चैती छठ में अब महज सात दिन रह गये हैं लेकिन नगर निगम की ओर से घाटों पर तैयारी शुरू नहीं हुई है. नगर निगम चुनाव के मद्देनजर संभावित प्रत्याशी व स्थानीय वार्ड पार्षद अपनी ओर से तैयारी में जुट गये हैं.
पिछले साल के मुकाबले इस बार नदी में पानी की किल्लत नहीं है, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. छठ पूजा को लेकर नदी में कुंड की खुदाई करायी जा सकती है, लेकिन नगर निगम की ओर से ऐसी कोई पहल अब तक नहीं की गयी है. देवघाट निवासी गणेश पाठक ने कहा कि हर बार नगर निगम द्वारा तैयारी शुरू कर दी जाती थी, पर इस बार काफी देर हो रही है. सूर्यकुंड निवासी विमल कुमार ने बताया कि निगम के कर्मचारी सिर्फ झाड़ू लगा कर चले जाते हैं. तालाब के पानी की सफाई का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है. तालाब में फिटकिरी व चूना डालने की जरूरत है. उल्लेखनीय है कि छठ में सबसे अधिक भीड़ सूर्यकुंड तालाब पर होती है. केंदुई निवासी अरविंद सिंह ने बताया कि यहां सूर्य मंदिर के पास कुंड खोद कर हर वर्ष व्रतियों के लिए व्यापक तैयारी की जाती है, इस साल अब तक तैयारी शुरू नहीं हुई.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
वार्ड नंबर 46 के पार्षद संतोष सिंह ने कहा कि हर बार चैती छठ को लेकर केंदुई घाट की साफ-सफाई की जाती है. उन्होंने कहा कि पूजा नजदीक होने के कारण तैयारी एक-दो दिनों में शुरू कर देनी होगी. इसके लिए नगर आयुक्त से बात की गयी है. उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को घाटों का निरीक्षण कर तैयारी का खाका तैयार कर लिया जायेगा. वार्ड नंबर 41 के पार्षद शशि किशोर शिशु ने कहा कि छठ पूजा को लेकर सफाई अभियान चलाया जायेगा. इसमें सूर्यकुंड व देवघाट की चारों ओर से साफ-सफाई कर नदी में कुंड खोदा जायेगा. उन्होंने कहा कि छठ व्रती व श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. वार्ड नंबर 39 की पार्षद रजनी कुमारी ने बताया कि ब्रह्मणी घाट में सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. शनिवार तक निगम से अर्थमूवर मंगवा कर कुंड खोदा जायेगा. व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल हर वर्ष रखा जाता है. वार्ड नंबर 22 के पार्षद लालजी प्रसाद ने बताया कि पितामहेश्वर घाट पर सफाई अभियान चलाया जायेगा. पूजा से पहले व्यवस्था दुरुस्त कर दी जायेगी. अन्य संगठनों के माध्यम से विभिन्न कैंप लगा कर श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा का ख्याल रखा जाता है.
यहां व्रती देते हैं सूर्य को अर्घ
केंदुई घाट, देवघाट,ब्राह्मणी घाट, पितामहेश्वर घाट, मौर्या घाट, सिढ़िया घाट, सूर्यकुंड व उत्तरमानस सरोवर में चैती छठ पर व्रती अर्घ देते हैं. इनमें सबसे अधिक भीड़ सूर्यकुंड व केंदुई घाट पर होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement