इसलामी कानून के मुताबिक विवाद सुलझाने की करेंगे कोशिश
Advertisement
अमन व शांति का पैगाम देगा दारूल कजा
इसलामी कानून के मुताबिक विवाद सुलझाने की करेंगे कोशिश गया : मारूफगंज स्थित मदरसा अनवारुल उलूम में रविवार को दारूल कजा का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि के अमीरे शरियत हजरत मौलाना वली रहमानी थे. उन्होंने कहा कि दारूल कजा का उद्देश्य अमन व शांति फैलाना है. न्याय के इस घर में इसलामी कानून के […]
गया : मारूफगंज स्थित मदरसा अनवारुल उलूम में रविवार को दारूल कजा का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि के अमीरे शरियत हजरत मौलाना वली रहमानी थे. उन्होंने कहा कि दारूल कजा का उद्देश्य अमन व शांति फैलाना है. न्याय के इस घर में इसलामी कानून के मुताबिक लोगों के घरों में विवादों को सुलझाने की कोशिश होगी. तलाक व विरासत से जुड़े गंभीर मसलों का भी समाधान बिना किसी शुल्क के होगा. दारूल कजा में उन्हें कम वक्त में समस्या का समाधान मिल सकेगा. यहां निकाह का रजिस्ट्रेशन भी हो सकेगा.
सुलह करानेवाले के गुनाह होते हैं माफ : जनाब अनीसुर्रहमान कासिमी ने कहा कि दो पक्षों में विवाद को सुलझा कर सुलह कराने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के कई गुनाह माफ होते हैं. कयामत के बाद सबका हिसाब होगा.
सुलह करानेवालों के गुनाह होंगे माफ : इसमें वह लोग जिन्होंने अपने जीवन में सुलह कराने का नेक काम किया हो, उनके गुनाह माफ कर दिये जायेंगे. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सुलह कराने के लिए पक्षों को दारूल कजा में लाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि दारूल कजा की शुरुआत का सभी को लाभ मिलेगा. यहां वह लोग अपने अपने छोटे मामले को आसानी से सुलझा सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement