28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात कट्टे व शराब बरामद

औरंगाबाद/गया: होली के मद्देनजर ट्रेनों में चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान गया-मुगलसराय रेलखंड स्थित सोननगर स्टेशन पर सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में जीआरपी ने वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन में छापेमारी कर सात कट्टे व देशी शराब के 180 पाउच बरामद किये. हालांकि, इस दौरान अपराधी भागने में सफल रहे. […]

औरंगाबाद/गया: होली के मद्देनजर ट्रेनों में चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान गया-मुगलसराय रेलखंड स्थित सोननगर स्टेशन पर सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में जीआरपी ने वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन में छापेमारी कर सात कट्टे व देशी शराब के 180 पाउच बरामद किये. हालांकि, इस दौरान अपराधी भागने में सफल रहे.

इस घटना के बाद जीआरपी ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अन्य ट्रेनों में विशेष तलाशी अभियान चलाया. लेकिन सुराग नहीं मिल पाया. उक्त शराब व हथियार का इस्तेमाल यूपी विधानसभा चुनाव में किये जाने की आशंका जतायी गयी है. इधर, गया स्टेशन पर आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी कर 12 बोतल अंगरेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में गया में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रेल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि होली व यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगातार ट्रेनों में छापेमारी कर रहा है. इस दौरान सूचना मिली कि वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन से शराब लायी जा रही है. इस पर सोननगर रेल थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने अपनी टीम के साथ उक्त ट्रेन में छापेमारी की, तो शराब व हथियार बरामद किये गये. सोननगर थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया कि सोननगर-बरवाडीह रेलखंड से आनेवाली रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सर्च किया गया, तो उसकी एक जनरल बोगी में ऊपरवाली सीट पर एक झोले में छिपा कर रखे गये सात देसी कट्टे और ट्रेन की सीट के नीचे से एक बोरे में रखे 200 एमएल के देशी शराब के 180 पाउच बरामद किये गये.

लेकिन, अपराधी भागने में कामयाब रहे. इसके बाद पुलिस ने ट्रेन की बोगी में बैठे सभी यात्रियों से पूछताछ की, पर किसी यात्री ने उक्त सामान की जिम्मेवारी नहीं ली. इस छापेमारी अभियान में दारोगा जिनिश लाल राय, जयप्रकाश सिंह सहित अन्य जवान शामिल थे. पता चला है कि पुलिस की कार्रवाई की अपराधियों को पहले ही भनक लग गयी थी. डीएसपी ने बताया कि स्थानीय रेल थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गया रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार, रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, सासाराम इंस्पेक्टर अजय कुमार, सोननगर के थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह अन्य इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें