इस घटना के बाद जीआरपी ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अन्य ट्रेनों में विशेष तलाशी अभियान चलाया. लेकिन सुराग नहीं मिल पाया. उक्त शराब व हथियार का इस्तेमाल यूपी विधानसभा चुनाव में किये जाने की आशंका जतायी गयी है. इधर, गया स्टेशन पर आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी कर 12 बोतल अंगरेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया.
लेकिन, अपराधी भागने में कामयाब रहे. इसके बाद पुलिस ने ट्रेन की बोगी में बैठे सभी यात्रियों से पूछताछ की, पर किसी यात्री ने उक्त सामान की जिम्मेवारी नहीं ली. इस छापेमारी अभियान में दारोगा जिनिश लाल राय, जयप्रकाश सिंह सहित अन्य जवान शामिल थे. पता चला है कि पुलिस की कार्रवाई की अपराधियों को पहले ही भनक लग गयी थी. डीएसपी ने बताया कि स्थानीय रेल थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गया रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार, रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, सासाराम इंस्पेक्टर अजय कुमार, सोननगर के थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह अन्य इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद रहे.