30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में कहा

हरेक मंडलाें में प्रभारी की नियुक्ति कर वाेटराें से संपर्क करने की सलाह गया : जीबी राेड स्थित आनंदी माई के मंदिर के पास भाजपा के जिला कार्यालय में शनिवार काे पदाधिकारियाें की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी ने की. इसमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एनडीए समर्थित प्रत्याशी विधान परिषद के सभापति […]

हरेक मंडलाें में प्रभारी की नियुक्ति कर वाेटराें से संपर्क करने की सलाह

गया : जीबी राेड स्थित आनंदी माई के मंदिर के पास भाजपा के जिला कार्यालय में शनिवार काे पदाधिकारियाें की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी ने की. इसमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एनडीए समर्थित प्रत्याशी विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के रालाेसपा प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने की अपील कार्यकर्ताआें से की गयी. कार्यकर्ताआें से कहा गया कि दाेनाें प्रत्याशियाें काे भारी मताें से जीत दिलाना है. हर एक मंडलाें में प्रभारी की नियुक्ति कर संबंधित वाेटराें से संपर्क कर केंद्र सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्याें काे बताने काे कहा गया.
दाेनाें प्रत्याशी जांचे-परखे हैं, जिन्हाेंने अपने कार्यकाल में विकास व जनहित के अनेक मुद्दाें काे सड़क से सदन के पटल पर रखा है. आगे भी मुस्तैदी से जनहित के सवाल काे रखेंगे. भाजपा नेताआें ने कहा कि बिहार में जब एनडीए की सरकार थी, तब राज्य का विकास दर 13 प्रतिशत के आसपास था. महागंठबंधन की सरकार में राज्य का विकास दर घटकर पांच से सात प्रतिशत के बीच आ गया है. राज्य के मुखिया केंद्र सरकार से बिहार के विकास दर की तुलना कर रहे हैं. नेताआें ने कहा कि 2005 से 2013 तक केंद्र में जाे सरकार थी तब विकास दर छह प्रतिशत था व बिहार का 13 प्रतिशत. राज्य की सरकार बिहार के लाेगाें काे भुलावे में रखकर ठगने का काम कर रही है. बैठक में सांसद हरि मांझी, पूर्व विधायक डॉ श्यामदेव पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष ललिता सिंह, क्षितिज माेहन सिंह, जयराम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष धनराज शर्मा, दयानंद गिरि, मंजय सिंह, डॉ राम किशाेर पासवान, सतीश सिन्हा, कंचन कुमार सिन्हा, वीरेंद्र राउत, मीडिया प्रभारी युगेश कुमार आदि माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें