17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरािबयों पर नजर सख्ती. होली व शराब को लेकर पुलिस सतर्क

जिले के सभी थानाध्यक्षों को किया गया सचेत गया : शराबबंदी के बाद की पहली होली अगले महीने में होगी. जाहिर है कि शराब का शौक रखनेवाले कहीं न कहीं से शराब का जुगाड़ करेंगे, लेकिन उनका यह प्रयास उन्हें महंगा पड़ सकता है. पुलिस होली के मद्देनजर शराब की होनेवाली तस्करी को लेकर अलर्ट […]

जिले के सभी थानाध्यक्षों को किया गया सचेत

गया : शराबबंदी के बाद की पहली होली अगले महीने में होगी. जाहिर है कि शराब का शौक रखनेवाले कहीं न कहीं से शराब का जुगाड़ करेंगे, लेकिन उनका यह प्रयास उन्हें महंगा पड़ सकता है. पुलिस होली के मद्देनजर शराब की होनेवाली तस्करी को लेकर अलर्ट हो गयी है. एसएसपी ने होली के मद्देनजर जिले भर के सभी थानाध्यक्षों को कड़ा फरमान जारी किया है. हालांकि जिले की पुलिस आये दिन किसी न किसी इलाके में देशी व विदेशी शराब के धंधेबाजों को पकड़ कर जेल भेजने में जुटी हुई है. बड़े व छोटेस्तर पर शराब व धंधेबाज भी पकड़े जा रहे हैं. बावजूद इसके होली को देखते हुए जिला पुलिस ने अपने मातहतों को इस कार्य में और भी तेजी लाने का आदेश दिया है. मुखबिर तंत्र को क्षेत्र से कारगर इनपुट लाने की बात कही है.
पुलिस शराब व उसके धंधेबाजों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए मुखबिरों के अलावा तकनीकी सेल की मदद ले रही है. पुलिस का मानना है कि पुलिस के लिए दोनों अब तक कारगर साबित हुए हैं. अक्सर लोगों की शिकायत रहती थी कि उनके इलाके में शराब बिक रही है. इसे दूर करने के लिए पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से शराब के शौकीन व धंधेबाजों की बाबत इनपुट लेने की बात थानाध्यक्षों को कही गयी है. अपने नेटवर्क को झारखंड के इलाकों में भी सक्रिय करने के निर्देश दिये गये हैं. जिले के बार्डर एरिया से जुड़े थानाध्यक्षों को वाहनों की नियमित चेकिंग किये जाने की बात कही गयी है.
शराब व उसके धंधेबाजों के नेटवर्क को खत्म करने में पुलिस जुटी है. होली को देखते हुए पुलिस बल को और भी सख्ती व तेजी से काम करने का आदेश दिया गया है. किसी भी सूरत में शराबी व उसके धंधेबाजों को नहीं बख्शा जायेगा.
गरिमा मल्लिक, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें