गया. गया जंकशन स्थित घनिया-बगीचा व मालगोदाम के पास बने सात अवैध क्वार्टरों को रेलवे प्रशासन ने सोमवार को तोड़ा दिया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अर्थमूवरों से इन क्वार्टरों को हटाया गया. मंडल सहायक अभियंता विक्रम सेठ ने बताया कि लोको कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, इस्पेक्टर कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में 13 फरवरी से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो जायेगा. यह अभियान लगातार पांच दिनों तक चलेगा. उन्होंने बताया कि घनिया-बगीचा, माल-गोदाम के पास सात अवैध क्वार्टरों को तोड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में संचालित अवैध खटालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसकी सूची तैयार कर ली गयी है. सूची के हिसाब से अवैध क्वार्टर व अवैध खटालों को तोड़ा जायेगा. इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय, रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे.