35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाट्सएप से अश्लील फोटो भेजनेवाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

गया : डेल्हा थाने की पुलिस ने एक युवती को वाट्सएप से अश्लील फोटो भेजनेवाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. खरखुरा के रहनेवाले एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत की थी कि उनकी बेटी के मोबाइल पर वाट्सएप के माध्यम से […]

गया : डेल्हा थाने की पुलिस ने एक युवती को वाट्सएप से अश्लील फोटो भेजनेवाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

उसके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

खरखुरा के रहनेवाले एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत की थी कि उनकी बेटी के मोबाइल पर वाट्सएप के माध्यम से अश्लील वीडियो व फोटो भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब ऐसा करनेवाले युवक दीपक कुमार से इस बाबत पूछताछ की गयी, ताे वह उनकी बेटी को बदनाम करने की धमकी देने लगा. इस बात से पूरा परिवार सकते में पड़ गया.

शनिवार की शाम उस युवक के घर पर जाकर मामले की शिकायत की तो वह मारपीट को आमदा हो गया. युवती के पिता का कहना है कि वाट्सएप से अश्लील फोटो भेजनेवाला युवक पूर्व में उनकी दुकान पर काम करता था. पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर अारोपित दीपक के

खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक बीते कुछ समय से युवती को लगातार परेशान कर रहा था.
क्लिनिक के बाहर से बाइक चोरी: गया. रामपुर थाने की पुलिस ने ह्वाइट हाउस के सामने से एक मोटरसाइकिल चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया है. थाने में दी गयी शिकायत में मकसूदन बैठा का कहना है वह अपनी मोटरसाइकिल से बरकात क्लिनिक ह्वाइट हाउस कंपाउंड को गया था. मोटरसाइकिल क्लिनिक के बाहर ही खड़ी कर दी थी. इसी दौरान चोरी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें