प्रबंधन द्वारा बताया गया कि 21 अगस्त को प्रवेश परीक्षा होगी, लेकिन परीक्षा नहीं हुई. बाद में बताया गया कि 16 अगस्त से क्लास शुरू होगी. वहां क्लास शुरू हो गयी. नवंबर में रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर एक हजार व दिसंबर में फॉर्म भरने के नाम पर दो हजार रुपये लिये गये़ 18 जनवरी को प्रैक्टिकल हुआ. कॉलेज प्रबंधन द्वारा बताया गया कि जनवरी में डिप्लोमा फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा होगी, लेकिन उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है. उधर, डायरेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि उक्त मामले पर नौ फरवरी को हाइकोर्ट में सुनवाई होनी है़ विद्यार्थियों को समझाया गया है. लेकिन, किसी ने उन्हें बहका दिया है, तो वे इधर-उधर घूम रहे हैं.
Advertisement
बीआइटी पर भड़के छात्र डीएम से की शिकायत
गया : डोभी रोड में टेकुना फॉर्म-इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी) के स्टूडेंट्स शुक्रवार को डीएम ऑफिस पहुंचे. उन्होंने बीआइटी के अधिकारियों की शिकायत की. ब्राह्मणी घाट के रहनेवाले धनंजय शर्मा के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि अगस्त 2016 में उन्होंने बीआइटी में पोलिटेक्निक-डिप्लोमा में नामांकन लिया था. शुल्क के […]
गया : डोभी रोड में टेकुना फॉर्म-इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी) के स्टूडेंट्स शुक्रवार को डीएम ऑफिस पहुंचे. उन्होंने बीआइटी के अधिकारियों की शिकायत की. ब्राह्मणी घाट के रहनेवाले धनंजय शर्मा के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि अगस्त 2016 में उन्होंने बीआइटी में पोलिटेक्निक-डिप्लोमा में नामांकन लिया था. शुल्क के रूप में 25 हजार रुपये जमा किया था.
किस स्टूडेंट्स से बीआइटी प्रबंधन ने ली कितनी रकम
जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले सुधीर पन्ना के बेटे बिट्टू कुमार से 53 हजार, गया शहर के डेल्हा के रहनेवाले जसीमुद्दीन के बेटे तनवीर अालम से 50 हजार, गुरारू थाने के डीहा के रहनेवाले दिनेश चौधरी के बेटे रमेश कुमार से 25 हजार, जहानाबाद जिले के काको-पाली थाने के लालवन बिगहा के रहनेवाले सियाराम प्रसाद के बेटे बैजनाथ कुमार से 48 हजार, गया शहर के विष्णुपद इलाके के रहनेवाले द्वारिका प्रसाद के बेटे शुभम कुमार से 48 हजार, खिजरसराय थाने के कबीरपुर के रहनेवाले अशोक प्रसाद के बेटे आशुतोष कुमार से 50 हजार, गया शहर के डेल्हा के रहनेवाले रंजीत कुमार के बेटे साकेत कुमार से 48 हजार, गया शहर के शहीद रोड में रहनेवाले कादिर हुसैन के बेटे आजाद हुसैन से 43 हजार, गया शहर के वैतरणी तालाब इलाके में रहनेवाले नंद किशोर चौधरी के बेटे आनंद किशोर से 40 हजार, नालंदा जिले के माला बिगहा के रहनेवाले गुलाबचंद्र प्रसाद के बेटे राजनंदन कुमार से 45 हजार व डेहरी ऑन सोन के अकौढीगोला के रहनेवाले श्यामसुंदर प्रसाद के बेटे अमन कुमार से 45 हजार रुपये नामांकन के नाम पर बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ले चुका हैव िवद्यार्थियों ने बताया कि नामांकन लेते समय बीआइटी द्वारा कोई बात नहीं बतायी गयी थी, अब हाइकोर्ट का हवाला दे रहे हैं़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement