जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाली प्रतियाेगिताओं को सफल बनाने में श्री चौहान हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते थे. उनके बेहतर प्रयास के कारण ही कई ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) सुनैना कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी जगनारायण सिंह व निरीक्षक मोसाफिर उपाध्याय ने प्राचार्य व वरीय शिक्षक के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला.
Advertisement
हेडमास्टर को दी गयी विदाई
गया : मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य ब्रजभूषण सिंह चौहान व वरीय शिक्षक महेश प्रसाद विद्यार्थी की सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया. इसकी अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष साधु शर्मा ने की. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने कहा […]
गया : मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य ब्रजभूषण सिंह चौहान व वरीय शिक्षक महेश प्रसाद विद्यार्थी की सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया. इसकी अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष साधु शर्मा ने की. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने कहा कि ब्रजभूषण सिंह चौहान व महेश प्रसाद विद्यार्थी ने अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट कामकाज किया.
इस मौके पर रिटायर्ड प्राचार्य व वरीय शिक्षक को शॉल व बुक सहित अन्य सामान देकर सम्मानित किया गया. साथ ही, इस कार्यक्रम में डीइओ ने वैसे बच्चों को भी पुरस्कृत किया, जिन्होंने जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. इस मौके पर जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार, हरिदास सेमिनरी स्कूल के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, निर्मल शर्मा, अतीउर रहमान, गौतम कुमार, डॉ विजयपाल, रामनंदन सिंह, राणा अजय कुमार सिंह, चंद्रदीप सिंह, नसीम अहमद खान, राजनंदन सिंह, रवींद्र सिंह, शारदा कुमारी व मोहम्मद इकबाल हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
सेवानिवृत्त स्कूल प्रभारी को दी गयी विदाई
प्लस टू जगदीशचंद्र उच्च विद्यालय, टेटुआ, में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रभारी रामाश्रय सिंह, क्लर्क रामसेवक प्रसाद राकेश, प्यून मंगलराम के सेवानिवृत्त होने पर शाल भेंट किया गया व व उनके सेवा काल को उपलब्धि बताया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद व महासचिव बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, पटना, के शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने शिक्षकों से अपील की कि शिक्षक मानदेय की चिंता छोड़ कर छात्रों की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें, ताकि सरकार खुद ही मानदेय की राशि बढ़ाने के लिए बाध्य हो जाय. विद्यालय के पहले प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह ने अपना संस्मरण सुनाते हुए कल और आज के विद्यार्थियों व शिक्षकों में अंतर के बारे में बताया. विद्यालय के पहले विद्यार्थी व वर्तमान प्रखंड प्रमुख नवल किशोर सिंह को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर अतरी विधायक कुंती देवी, वीआइटी निदेशक, गया के अवधेश कुमार, दिनेशचंद्र सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement