Advertisement
पुलिस के हत्थे चढ़े टीपीसी के दो हार्डकोर नक्सली
कुबड़ी गांव में जाल बिछा कर की गयी गिरफ्तारी घटनास्थल से धीरू यादव हुआ फरार बांकेबाजार : टीपीसी के हार्डकोर नक्सली रविंद्र उर्फ प्रतीक यादव और अखिलेश ठेकेदारों को अपने ठिकाने पर बुला कर लेवी वसूलने के चक्कर में पकड़े गये. हालांकि, प्रतीक के साथ उसका आका धीरू यादव भी था, पर वह पुलिस के […]
कुबड़ी गांव में जाल बिछा कर की गयी गिरफ्तारी
घटनास्थल से धीरू यादव हुआ फरार
बांकेबाजार : टीपीसी के हार्डकोर नक्सली रविंद्र उर्फ प्रतीक यादव और अखिलेश ठेकेदारों को अपने ठिकाने पर बुला कर लेवी वसूलने के चक्कर में पकड़े गये. हालांकि, प्रतीक के साथ उसका आका धीरू यादव भी था, पर वह पुलिस के बिछाये जाल से बच निकला. धीरू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है.
रौशनगंज थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र में धीरू यादव व उसके साथियों के एकत्र होने की पुख्ता सूचना मिली थी. सीआरपीएफ 159 लुटुआ कैंप के सहायक कमांडर अविनाश कुमार राय व स्थानीय पुलिस की ओर से कुबड़ी गांव के आसपास के जंगली इलाके में जाल बिछाया गया. पुलिस के वर्दीधारी जवान पहाड़ी इलाके में नक्सली को खोजने लगे और शेष अधिकारी सादे लिबास में गांव के आसपास नाकेबंदी करने में जुट गये.
इस बीच पुलिस के जवानों ने लाल रंग की स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को आते देखा. पुलिस को देख नक्सली संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर रवींद्र उर्फ प्रतीक यादव व अखिलेश कुमार भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया. पकड़े गये प्रतीक की तलाशी ली गयी, तो उसके पास से नाइन एमएम की लोडेड देशी पिस्टल व अखिलेश के कमर से दो कारबाइन की लोडेड मैगजीन बरामद की गयी. इसके अलाव पुलिस ने 6300 रुपये, कपड़े, चटाई, सोलर प्लेट, कंबल, बैग, तीन मोबाइल, चार सिम, चार्जर, अर्थमूवर मशीन की दो चाभी, लेवी वसूले जाने से संबंधित दो चिट्ठियां सहित अन्य सामान बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि धीरू यादव पुलिस को देखते ही भागने में सफल हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह–जगह पर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement