चिकित्सा पदाधिकारियों ने बताया कि सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल का आवंटन 23 जनवरी को मिल चुका है. सिविल सर्जन डाॅ बबन कुंवर अवकाश पर हैं ,उनके लौटने के साथ ही भुगतान हो जायेगा. जय प्रकाश नारायण अस्पताल,संक्रामक अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी व शेरघाटी के स्थापना लिपिक को सभी कागजी काम जल्द पूरे करने को कहा गया. इस आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया.
Advertisement
दिन में अस्पताल को किया बंद, शाम में वेतन मिलने का आश्वासन
गया : बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्यकर्मियों ने मंगलवार को अस्पताल में हड़ताल कर दी. कर्मचारी बीते सात महीने से वेतन नहीं मिलने पर नाराज थे.कर्मचारियों ने अस्पताल में तालेबंदी भी कर दी. ओपीडी तक को बंद कर दिया. पूरे दिन कैंपस में ही धरने पर बैठे रहे. देर […]
गया : बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्यकर्मियों ने मंगलवार को अस्पताल में हड़ताल कर दी. कर्मचारी बीते सात महीने से वेतन नहीं मिलने पर नाराज थे.कर्मचारियों ने अस्पताल में तालेबंदी भी कर दी. ओपीडी तक को बंद कर दिया. पूरे दिन कैंपस में ही धरने पर बैठे रहे. देर शाम अस्पताल प्रबंधन व कर्मचारी संघ के नेताओं की एक बैठक हुई.
कर्मचारियों ने कहा कि जयप्रकाश नारायण अस्पताल में बीते छह वर्षों से कर्मचारियों को वरदी की आपूर्ति नहीं की गयी है. इसके अलावा भी कई अन्य मांगों पर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने दूसरी मांगों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया. जानकारी कर्मचारी संघ के चितरंजन सिंह व विशेष शाखा मंत्री सत्येंद्र कुमार ने दी. इधर ओपीडी बंद कर दिये जाने से पूरे दिन मरीज भी परेशान रहे. शहर के दूर-दराज के इलाके से आये कुछ लोग लौट गये, तो कुछ इस इंतजार में भी बैठे रहे कि हड़ताल समाप्त हो जाये तो इलाज शुरू हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement