22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ लाख लाेग होंगे शामिल : डीएम

गया: मद्य निषेध अभियान की सफलता के लिए 21 जनवरी काे आयाेजित होनेवाली मानव शृंखला में जन सहभागिता हाे. नशाबंदी बिहार की खुशहाली, शांति व सुरक्षा के लिए जरूरी है. समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार काे पत्रकाराें काे संबाेधित करते हुए डीएम ने उक्त बातें कहीं. उन्हाेंने बताया कि जिले में कुल 391 किलाेमीटर लंबी मानव […]

गया: मद्य निषेध अभियान की सफलता के लिए 21 जनवरी काे आयाेजित होनेवाली मानव शृंखला में जन सहभागिता हाे. नशाबंदी बिहार की खुशहाली, शांति व सुरक्षा के लिए जरूरी है. समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार काे पत्रकाराें काे संबाेधित करते हुए डीएम ने उक्त बातें कहीं. उन्हाेंने बताया कि जिले में कुल 391 किलाेमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी जायेगी.

इसमें जहानाबाद की सीमा से लगे बेलागंज से किरानी घाट, समाहरणालय गाेलंबर, राय काशीनाथ माेड़, गेवाल बिगहा, सिकरिया माेड़, दाेमुहान, डाेभी, बाराचट्टी हाेते हुए झारखंड की सीमा से लगे बॉर्डर तक करीब 100 किलाेमीटर मुख्य मार्ग व बाकी उप मार्ग हाेंगे. प्रति किलाेमीटर पर दाे हजार लाेग ह्यूमेन चेन बनायेंगे. जिले की 44 लाख आबादी में से करीब आठ लाख लोग इसमें शामिल होंगे.

वैकल्पिक मार्गों से जायेंगे झारखंड से आनेवाले वाहन: डीएम ने बताया कि झारखंड से आनेवाली बड़ी ट्रकों व बसों को मानव शृंखला बनाये जाने से दाे घंटे पहले व दाे घंटे बाद तक दूसरे मार्गों से चलाया जायेगा. इसके लिए झारखंड सरकार काे पत्र भेजा है. चौथी कक्षा तक के छात्र-छात्राएं मानव शृंखला में शामिल होंगे. स्कूल का पठन-पाठन जारी रहेगा. मध्याह्न भाेजन भी पराेसे जायेंगे. कुल 391 सेक्टर बनाये गये हैं जिनमें 2000 काे-अॉर्डिनेटर शामिल हाेंगे. मानव शृंखला की लाइव वेब कास्टिंग होंगी. साथ ही सेटेलाइट से भी फाेटाेग्राफी हाेगी. उन्होंने समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाआें से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है. एएनएम प्राइमरी हेल्थ किट के साथ रहेंगी.

वरीय अधिकारियों ने लिया मानव शृंखला की तैयारियों का ब्योरा : गुरुवार को दिनभर प्रशासनिक अधिकारी मानव शृंखला की तैयारी को लेकर हर विभाग से जानकारी लेते रहे. प्रदेश के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारी की जानकारी ली. दोपहर में मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक ने भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीआइजी सौरभ कुमार, डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक से तैयारी का विस्तृत ब्योरा लिया. अधिकारियों ने व्यवस्था, यातायात प्लान व विधि-व्यवस्था के संबंध में उठाये जानेवाले कदमों के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया. दूसरी तरफ, मानव शृंखला को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत समाहरणालय से की गयी. इधर, डीएम व एसपी ने गया कॉलेज के प्रेमचंद भवन में मानव शृंखला में प्रतिनियुक्त सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक में डीएम ने सेक्टर व सब-सेक्टर में मानव शृंखला में शामिल होनेवाले लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

मानव शृंखला को सफलता के िलए जदयू ने किया विमर्श : मानपुर. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में जदयू प्रखंड अध्यक्ष राहुल सिंह की देखरेख में एक बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से 21 जनवरी को मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर रणनीति तय की गयी. मौके पर उमेश कुशवाहा, नंदू कुमार दिवाकर, जितेंद्र वर्मा,अवध बिहारी, सुमन राव, संजय साव, तबरेज आलम व सुल्तान अहमद के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें