डुमरिया : डुमरिया प्रखंड की आस्ताकोवाली पंचायत के हाट आस्ति में रविवार को स्वामी विवेकानंद क्लब हाट आस्ति के तत्वावधान में टुसू मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता हुई. इसमें डीजे माणिकपुर की टुसू प्रतिमा को प्रथम स्थान मिला. मुख्य अतिथि आस्ताकोवाली के ग्राम प्रधान वीरसिंह मांडी ने प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 1501 रुपये देकर पुरस्कृत किया. द्वितीय स्थान पाने वाली मुचरीशोल की टुसू प्रतिमा को 1000 रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाली भागाबेड़ा की टुसू प्रतिमा को 701 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. वहीं भालू, शेर और बंदर का नृत्य मेला में आकर्षण का केंद्र रहा ग्रामीण व बच्चों ने नृत्य का आनंद उठाया. नृत्य देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. मेला को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष डॉ संजय किस्कू, सचिव साबुआ हांसदा, शिव शंकर पातर, मुरलीधर पातर, जीतू मुर्मू, मृत्युंजय पातर, नीतू पातर, राजेश साव, रंजीत पातर, संजय सेनगुप्ता, दिलीप पातर, सूरज बास्के आदि ने अहम भूमिका निभायी.