27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइपों के मकड़जाल में फंसीं शहर की गलियां

गया : शहर की दो दर्जन से अधिक गलियां पाइप लाइन के कारण संकीर्ण होती जा रही हैं. वाटर सप्लाइ के लिए शुरुआती दौर में किसी तरह की योजना बना कर काम नहीं किया गया. जैसी जरूरत महसूस हुई उसी मुताबिक पाइप लाइन बिछा दिया गया. अगर प्लानिंग से काम किया जाता, तो परेशानी उत्पन्न […]

गया : शहर की दो दर्जन से अधिक गलियां पाइप लाइन के कारण संकीर्ण होती जा रही हैं. वाटर सप्लाइ के लिए शुरुआती दौर में किसी तरह की योजना बना कर काम नहीं किया गया. जैसी जरूरत महसूस हुई उसी मुताबिक पाइप लाइन बिछा दिया गया. अगर प्लानिंग से काम किया जाता, तो परेशानी उत्पन्न नहीं होती. कई गलियों की हालत ऐसी है कि इनमें पैदल चलाना भी मुश्किल हो रहा है. कई जगहों पर पाइप लाइन का जाल इतना बड़ा है कि उस गली का ही नाम पाइप गली पड़ गया है.
सबसे अधिक परेशानी विष्णुपद, पंचमुहल्ला, दक्षिण दरवाजा, शहमीर तक्या, रामसागर तालाब के सामने व गेवालविगहा में है. इन मुहल्लों में आधा इंच का पाइप बिछाकर वाटर सप्लाइ दी गयी है. जानकारों का कहना है कि इन जगहों पर अगर छह इंच का पाइप देकर वाटर सप्लाइ की जाती, तो मकड़जाल से गलियों को मुक्त रखा जा सकता था. इसके अलावा परेशानी यह भी है कि कई जगहों पर लोगों ने राइजिंग पाइप से ही कनेक्शन ले रखा है. नगर निगम ने अपनी ओर से कई बार इन कनेक्शनधारियों को हटाने का आदेश निकाला, पर अब तक कार्रवाई नहीं की जा सकी. मिरचइया गली, बाल्टी फैक्टरी, मुरलीहिल व माड़नपुर आदि जगहों पर एक हजार से अधिक लोगों ने राइजिंग पाइप से कनेक्शन ले रखा है.
क्या हो सकता है उपाय: गलियों से पाइपों का मकड़जाल हटाने के लिए सभी पाइप लाइन हटाने होंगे. उसके बाद छह इंच के पाइप सभी गलियों में बिछाकर उसी से सभी घरों में कनेक्शन दिया जायेगा. सबसे बड़ी परेशानी है कि कुछ पाइप गली में ऊपर से व कुछ ढलाई रोड के नीचे से गये हैं. इसके कारण दोनों पाइप लाइन को एक साथ हटाना कठिन है. कई वर्ष पहले बिछाये गये पाइप गलियों के पक्कीकरण में दब गये हैं. जानकारों का कहना है कि इन सब को ठीक करने के लिए बहुत समय व खर्च की संभावना है.
निगम की क्या है योजना
वार्ड 36 के शहमीरतक्या के पास वाली गली से पाइप लाइन के जाल को दूर करने की कवायद नगर निगम सेे शुरू की गयी. इसमें कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद का कहना है कि पहले छह इंच का पाइप लाइन विस्तार कर ही पहले से बिछे पाइप को हटाया जा सकता है. इसके लिए प्राक्लन तैयार किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने आदेश दिया है कि इन गलियों में लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है, इससे लोगों को निजात दिलाने के लिए सिंगल पाइप से ही सभी को कनेक्शन दिया जाये. इसके बाद निगम के इंजीनियर इस प्रस्ताव पर काम शुरू कर दिया है. संबंधित वार्ड पार्षद भी इस काम में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें