30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 फरवरी तक ली जायेंगी अभ्यर्थियों की आपत्तियां

गया: वजीरगंज प्रखंड का शिक्षक नियोजन 26 फरवरी को प्लस टू जिला स्कूल में सुबह 10 से होगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एस हंसदा ने बताया कि 14 फरवरी को वजीरगंज प्रखंड का जिला स्कूल में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के दौरान मेधा सूची में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. कम अंक वाले शिक्षक अभ्यर्थियों […]

गया: वजीरगंज प्रखंड का शिक्षक नियोजन 26 फरवरी को प्लस टू जिला स्कूल में सुबह 10 से होगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एस हंसदा ने बताया कि 14 फरवरी को वजीरगंज प्रखंड का जिला स्कूल में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के दौरान मेधा सूची में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी.

कम अंक वाले शिक्षक अभ्यर्थियों को अधिक अंक दिखा कर काउंसेलिंग की जानकारी मिली थी. इसके बाद नियोजन स्थगित कर 21 फरवरी को जिला पर्षद के सभागार (आंबेडकर मार्केट) में नियोजन कराने का निर्णय लिया गया था.

लेकिन, समय पर प्रखंड से रिकॉर्ड नहीं आने के कारण तिथि बढ़ायी गयी है. अब 26 फरवरी को जिला स्कूल में नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. उन्होंने बताया कि वजीरगंज प्रखंड से जुड़े अभ्यर्थी 24 फरवरी तक डीइओ कार्यालय में शिक्षक नियोजन प्रभारी अनिरुद्ध कुमार के पास आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

दोबारा काउंसेलिंग का विरोध : दूसरी शुक्रवार को वजीरगंज प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए काउंसेलिंग करा चुके अभ्यर्थियों ने जिला पदाधिकारी बाला मुरुगन डी को आवेदन देकर मांग की है कि नियोजन प्रक्रिया में सिर्फ वैसे अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाये जो काउंसेलिंग करा चुके हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि दोबारा काउंसेलिंग कराने से कई अभ्यर्थी नियोजन से वंचित हो जायेंगे. क्योंकि, इसमें वैसे अभ्यर्थी भी शामिल होंगे, जो अभ्यर्थी 14 फरवरी को शामिल नहीं हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें